दिल्ली
जरूरी खबरः शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए निर्देश, अब सिर्फ इतने घंटे खुलेंगे सभी स्कूल…
दिल्ली: तपती गर्मी ने इन दिनों जीना दुश्वार किया हुआ है। अब इस गर्मी में स्कूल जाने वाले बच्चों को और भी ज्यादा तकलीफ झेलनी पड़ती है। जिसे दिखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्य और सभी शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि गर्मियों में स्कूल केवल पांच घंटे तक ही संचालित किए जाएं। मंत्रालय नें सभी स्कूलों को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खोलने के लिए कहा गया है। साथ ही धूप में प्रार्थना सभा भी न कराने के लिए कहा गया है।
स्कूलों के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश
- केंद्र सरकार ने स्कूलों का समय सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं।
- बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए स्पोर्ट्स और आउटडोर एक्टिविटी नहीं करवाने या फिर सुबह करवाने को कहा गया है।
- स्कूली बस और वैन में जितनी सीट होंगी, उतने छात्र ही बैठ सकेंगे। इन्हें छाया में खड़ा करना होगा।
- स्कूल बसों और वैन के अंदर पेयजल उपलब्ध करवाना होगा।
- अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को सार्वजनिक वाहनों से न भेजें बल्कि स्वयं लेकर आएं तो बेहतर रहेगा।
- वहीं, स्कूल की प्रार्थना सभा भी बंद क्लासरूम में होगी।
- खिड़कियां से सीधी धूप क्लासरूम में न आए, इसलिए परदे से कवर करना होगा।
- बच्चों के पास पानी की बोतल और खानपान से लेकर ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं।
- वहीं, साइकिल या पैदल आने वाले छात्रों को सिर टोपी या छात्ते से कवर करने के निर्देश हैं।
- क्लासरूम हवादार, खुले और उसमें पंखे लगे होने जरूरी है साथ ही पावर बैकअप का इंतजाम करके रखना होगा।
- आपात स्थिति के लिए स्कूल टीचर और अभिभावक डॉक्टर के नंबर रखें और सामान्य सलाह ले लें।
- यह गाइडलाइन परीक्षा केंद्रों पर भी लागू होंगी।
अभिभावकों को भी सुझाव दिया है कि वह बच्चों को बसों या वैन से भेजने की जगह उन्हें भेजने और लाने की व्यवस्था खुद ही संभाले तो ज्यादा बेहतर होगा। बच्चों को पानी की बोतल साथ रखने और ताजा खाना खाने का सुझाव दिया है। शिक्षकों से भी इस पर निगाह रखने को कहा है। शिक्षा मंत्रालय ने इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की लू व गर्मी से बचाने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं रखने का भी निर्देश दिया है। जिसमें परीक्षा हाल में पंखे की व्यवस्था करने, पीने के पानी की व्यवस्था करने आदि का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी






















Subscribe Our channel






