उत्तराखंड
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर संस्कृति एवं पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘हरेला महोत्सव 2025’ के शुभारम्भ पर विचार गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून: उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से सावन माह की संक्रांति के शुभ अवसर पर एक माह के ‘हरेला महोत्सव 2025’ के कार्यक्रम का आयोजन कर बृहद वृक्षारोपण किया गया। देहरादून के मोथरावाला क्षेत्र में स्थित ‘एडिफाई वर्ल्ड स्कूल’ परिसर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी के उपरांत कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल परिसर में बृहद वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनोद चमोली माननीय विधायक धर्मपुर विधानसभा देहरादून के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री विनोद चमोली – माननीय विधायक धर्मपुर विधानसभा देहरादून, विशिष्ट अतिथि श्री जी.एस. मर्तोलिया -अध्यक्ष अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग उत्तराखण्ड, श्री धनंजय जी, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तराखण्ड, श्री प्रेम बुड़ाकोटी – संरक्षक उत्तरांचल उत्थान परिषद, श्री राम प्रकाश पैन्यूली – सदस्य पलायन आयोग उत्तराखण्ड, श्री पंकज होल्कर प्रबंध निदेशक एडिफाई वर्ल्ड स्कूल मोथरावाला देहरादून की ओर से पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया।
एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत, मां सरस्वती वंदना एवं पर्यावरण गीत की सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर उत्तरांचल उत्थान परिषद के महामंत्री राजेश थपलियाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के स्वागत सम्बोधन में परिषद के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। उत्तरांचल उत्थान परिषद के संरक्षक प्रेम बुड़ाकोटी ने उत्तरांचल उत्थान परिषद के गठन से लेकर अब तक परिषद के वार्षिक कलैण्डर के अनुसार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आज परिषद के ‘मेरा गांव मेरा तीर्थ के विचार एवं प्रयासों से अनेक गांवों में ग्रामोत्सव कार्यक्रमों के माध्यम से गांव में स्वरोजगार से आर्थिक स्थिति मजबूत की दिशा में कार्ययोजनाएं बनाकर लोग काम कर रहे हैं। आज पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तराखण्ड का लोक पर्व हरेला सभी राज्यों में पर्यावरण महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनोद चमोली ने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखण्ड राज्य निवासियों का बहुत बड़ा योगदान हैं। यहां की सभी लोक परम्पराओं में पेड़ों एवं भूमि पूजन का विशिष्ट महत्व है। पेड़ों के अत्यधिक पातन से क्षुब्ध यहां के अनेक पर्यावरण प्रेमियों एवं स्थानीय निवासियों ने मिलकर पेड़ों से लिपट कर पेड़ों को बचाने के लिए एक अनूठा ‘चिपको आंदोलन’ चलाकर देश दुनिया को पर्यावरण विनाश के प्रति सचेत करते हुए वृक्षारोपण के महत्व को समझाया। उन्होंने उत्तरांचल उत्थान परिषद के विभिन्न सामिजिक कार्यों एवं परिषद की ओर से उत्तराखण्ड के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय कर प्रतिवर्ष बृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि श्री जी.एस.मर्तोलिया – अध्यक्ष अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग उत्तराखण्ड ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘हरेला महोत्सव’ उत्तराखण्ड के लोगों की प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे मनुष्य, पालतू पशुओं एवं वन्य जीवों के अस्तित्व का आधार हैं। विभिन्न कारणों से बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता श्री धनंजय जी विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तराखण्ड ने कहा कि उत्तराखण्ड की लोक परम्पराओं में प्रकृति को देवतुल्य मानकर पूजा की जाती है। ऐसे में हम सभी को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने निजी जीवन दिनचर्या में या किसी भी सामाजिक कार्यक्रमों में ऐसा कोई व्यवहार या कार्य नहीं करना चाहिए जिससे प्रदूषण या गंदगी फैलती हो। अपने आसपास हमेशा साफ-सफाई ध्यान रखें एवं पेड़-पौधों को लगायें। हमें प्लास्टिक को किसी भी स्वरूप में प्रयोग नहीं करना चाहिए। संगोष्ठी कार्यक्रम के समापन के उपरांत स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा जगह-जगह बृहद वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं उत्थान परिषद के मंत्री यशोदा नन्द कोठियाल के द्वारा किया गया।
हरेला महोत्सव 2025 के शुभारम्भ कार्यक्रम में उत्तरांचल उत्थान परिषद के पूर्व अध्यक्ष जयमल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष ऊषा रावत, मंत्री यशोदा नन्द कोठियाल, संगठन मंत्री शम्भू प्रसाद पुरोहित, महेश चन्द्र, नरेश चन्द्र कुलाश्री, धर्मा नन्द उनियाल, शम्भू प्रसाद सती, मेजर महावीर सिंह रावत, विपुल जोशी, राकेश राणा आदि अन्य अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा एडिफाई स्कूल के स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उत्तरांचल उत्थान परिषद के सभी सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से महामंत्री राजेश थपलियाल के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों, एडिफाई वर्ल्ड स्कूल, अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं उत्तरांचल उत्थान परिषद के समस्त सदस्यों का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होम स्टे के लंबित मामलों का जल्द किया जाए निस्तारण : डीएम उत्तरकाशी
रुद्रप्रयाग: यहां मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की दी गई जानकारी
एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने अपनी तरह का पहला इंडिया सेक्टर लीडर्स फंड लॉन्च किया
सीएम पुष्कर सिंह धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट
युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए विभागीय सचिव समन्वय के साथ करें कार्य
