देश
श्रीनगर, पठानकोट, कच्छ… सीजफायर के कुछ घंटो बाद ही पाकिस्तान का ड्रोन अटैक
पाकिस्तान ने सीजफायर समझौते के कुछ घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में ड्रोन हमले और गोलीबारी करके अपनी असलियत दिखा दी। भारतीय वायु रक्षा बलों ने श्रीनगर और उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया, जबकि पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारत के साथ सीजफायर की सहमति के महज तीन घंटे बाद ही इस बेशर्म मुल्क ने अपनी असलियत दिखा दी। जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक, पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों और गोलीबारी के जरिए सीजफायर का उल्लंघन किया।
पाकिस्तान पहले भारत से सीजफायर की गुहार लगा रहा था। लेकिन अब वही पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में हमला कर रहा है। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम उसके सारे हमलों को नाकाम कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रात के सन्नाटे को पाकिस्तानी ड्रोनों ने जोरदार धमाकों से तोड़ा। भारतीय वायु रक्षा बलों ने इन ड्रोनों को नाकाम किया, लेकिन शहर में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया, “संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।” उधमपुर में भी ऐसा ही नजारा रहा, जहां भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया।
पाकिस्तान की करतूतें सिर्फ जम्मू-कश्मीर तक सीमित नहीं रहीं। पंजाब के पठानकोट और फिरोजपुर में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर भी अंधेरे में डूबे रहे। यह साफ है कि पाकिस्तान की साजिशें सीमा पार से भारत के हर कोने को अस्थिर करने की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
