देश
हिमाचल के कोटखाई में नदी में कपड़े धोते वक्त मां-बेटी की दर्दनाक मौत, गांव में मातम
शिमला के कोटखाई तहसील के दरबार गांव के पास गिरी नदी में रविवार (9 जून) को कपड़े धोते समय मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई यह हादसा दोपहर करीब एक बजे के आसपास पेश आया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दोनों कपड़े धोने के लिए गिरी नदी के किनारे गई थीं, जहां पांव फिसलने के कारण बेटी गहरे पानी में जा गिरीं, बेटी को बचाने गई मां भी डूब गईं। मृतकों की पहचान कांता शर्मा (47) और उनकी बेटी ममता शर्मा (30) के रूप में हुई है दोनों दरबार गांव के रहने वाले हैं घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे जहां एक महिला का शव पानी के किनारे मिला जबकि दूसरी का शव थोड़ी दूरी पर पानी के भीतर मिला
मौके पर दो बाल्टियां, कपड़े, कंबल, सर्फ एक्सल का पैकेट और चप्पलें भी पड़ी थीं, जिससे साफ हुआ कि दोनों महिलाएं कपड़े धोने गई हुई थीं। परिवार के मुखिया सुनील शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपने बड़े बेटे लव शर्मा के साथ सुबह बागान में काम करने गए थे। घर पर पत्नी कांता, बेटी ममता और छोटा बेटा कुश था। दोपहर करीब 12.15 बजे मां-बेटी कपड़े धोने के लिए गईं। कुछ देर बाद जब कांता और ममता ने सुनील शर्मा का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने छोटे बेटे कुश को नदी की ओर भेजा। वहां पहुंचने पर कुश ने देखा कि ममता का शव पानी में है और मां दिखाई नहीं दे रही है।
पुलिस ने महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में परिजनों के सामने शवों की जांच की। किसी भी शव पर चोट के निशान नहीं मिले। नदी में पानी का बहाव तेज था और चट्टानें भी थीं, जिससे दोनों की जान नहीं बच सकी। कोटखाई पुलिस ने घटना को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 81.72 करोड की विभिन्न विकास योजनाओं हेतु वित्तीय स्वीकृति
जीवन रक्षक साबित हो रही है संजीवनी हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सेवा
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने केपीआई और केओआई की समीक्षा की
2032 तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग के लिए भारत की कुल सौर-वायु क्षमता का सिर्फ 3% होगा काफी
मुख्यमंत्री धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में माताजी साथ किया मतदान
