देश
सचिन की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धोया, जीता IML 2025 का खिताब
अंबाती रायुडू की तूफान फिफ्टी से इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर लीग के फाइनल में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंडिया मास्टर ने रायुडू की 74 रनों की पारी से 17.1 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर 149 रन बना लिए।
इस तरह इंडिया मास्टर्स ने क्रिकेट के स्वर्णिम युग के जादू को फिर से जगाने का काम किया। सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने रविवार को एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में करीब 50,000 दर्शकों की मौजूदगी में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स धूल चटा दिया। इंडिया मास्टर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 148/7 के स्कोर पर रोक दिया था, और फिर मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर (25) और अंबाती रायुडू (74) की 67 रनों की साझेदारी ने लक्ष्य का पीछा करने की दिशा तय की।
इंडिया मास्टर्स ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया, क्योंकि तेंदुलकर और रायुडू ने खचाखच भरे स्टेडियम में कुछ पुराने स्ट्रोक्स खेले, जिसे देखकर फैंस मंत्र मुग्ध हो गए। तेंदुलकर ने अपने खास कवर ड्राइव और फ्लिक से मैदान को हिला दिया, वहीं रायुडू ने आक्रामक रुख अपनाया और वेस्टइंडीज मास्टर्स की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले, कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इंडिया मास्टर्स ने अपने गेंदबाजों के दम पर उसे 148/7 के मामूली स्कोर पर रोक दिया। कैरेबियाई पारी को मुख्य रूप से लेंडल सिमंस के अर्धशतक से अच्छी शक्ल मिली। आगे से नेतृत्व करते हुए, ब्रायन लारा (6) ने खुद पारी की शुरुआत करने के लिए कदम बढ़ाते हुए एक साहसिक फैसला किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
फिट उत्तराखण्ड अभियान के लिए 15 दिन के अन्दर पूरा एक्शन प्लान बनाया जाय: मुख्यमंत्री
मसूरी के बाद इसबार सरोवर नगरी नैनीताल में लगेगा चिंतन शिविर
केंद्र सरकार ने स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल एक्सपेंडिचर के तहत मंजूर किया बजट…
सीएम धामी के कड़े निर्देश, बख्शे नहीं जाएंगे मिलावटखोर, जांच समिति का गठन, तीन दिन में रिपोर्ट देगी समिति
प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कर्मठ और ऊर्जावान बताते हुए कहा ये तीन साल राज्य के उत्थान में बड़ी उपलब्धि
