उत्तराखंड
होम स्टे के लंबित मामलों का जल्द किया जाए निस्तारण : डीएम उत्तरकाशी
उत्तरकाशी: जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गुरुवार को प. दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और योजना के तहत ऋण आवेदनों की स्थिति और उनके निस्तारण में आ रही चुनौतियों पर जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आजीविका सृजन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह योजना स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक है।
जिलाधिकारी ने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा की कि वे होम स्टे के आवेदनों को प्राथमिकता दें और उनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंकों द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों की समीक्षा की जिसमें आवेदनों के लंबित होने के कारणों की जानकारी ली और बैंकों को निर्देश दिए कि वे मामलों को शीघ्रता से निपटाएं तथा स्पष्ट किया कि यदि कोई आवेदन अपूर्ण है या उसमें किसी दस्तावेज की कमी है तो आवेदक को सूचित कर दस्तावेजों को पूर्ण कराए।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने निर्देश दिए कि बैंक और संबंधित विभाग होम स्टे योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं और संभावित लाभार्थियों को ऋण प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करें।
बैठक में उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों ने योजना के सफल क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यवहारिक कठिनाइयों जैसे भूमि संबंधी दस्तावेज और गारंटी से संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी जिस पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान निकालने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने निर्देशित किया कि योजना के तहत आवेदकों को वित्तीय मामलों से संबंधित जानकारी बैंकों द्वारा तथा सरकारी मामलों से जुड़ी जानकारी प्रशासन की और से जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। बैंक होम स्टे के तहत लंबित मामलों का निस्तारण 31 जुलाई तक करना सुनिश्चित करें और इसकी प्रगति रिपोर्ट समय से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने पहाड़ की पारंपरिक शैली में होम स्टे बनाए जाने के आवेदनों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.के जोशी, पीएनबी ,एसबीआई, डीसीबी बैंकों सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा विभिन्न अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होम स्टे के लंबित मामलों का जल्द किया जाए निस्तारण : डीएम उत्तरकाशी
रुद्रप्रयाग: यहां मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की दी गई जानकारी
एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने अपनी तरह का पहला इंडिया सेक्टर लीडर्स फंड लॉन्च किया
सीएम पुष्कर सिंह धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट
युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए विभागीय सचिव समन्वय के साथ करें कार्य
