उत्तराखंड
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी में की गई छुट्टी के बाद उत्तराखंड में इंजॉय कर रहे दिल्लीवासी…
देश की राजधानी नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया था। 8 और 9 सितंबर को सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहे। 10 सितंबर को रविवार है। ऐसे में दिल्ली के लोगों ने छुट्टी का भरपूर फायदा उठाया और उत्तराखंड की ओर रुख किया। सबसे अच्छी बात यह रही की उत्तराखंड हिमाचल में दो दिनों से मौसम भी बहुत अच्छा है।
राजधानी देहरादून कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है। ऐसे में दिल्ली, हरियाणा समेत कई प्रदेशों से आने वाले लोगों को देवभूमि में आकर ताजगी का एहसास हुआ। वीकेंड के लिए दिल्ली से शुक्रवार शाम को ही हजारों लोग पहाड़ों की रानी मसूरी और नैनीताल में आ गए थे। शनिवार को मसूरी और नैनीताल की सड़कों पर सैलानियों का हूजूम दिखाई दिया। नैनीताल के साथ मुक्तेश्वर, भीमताल में होटल कारोबारी के चेहरे खिल गए।
छोटे बड़े होटल सभी लोगों से फुल हो गए हैं। ऐसा ही कुछ हाल मसूरी में भी देखने को मिल रहा है। यहां भी बड़ी संख्या में दिल्ली से पर्यटक पहुंच रहे है। पर्यटन की भीड़ के कारण नैनीताल की मॉल रोड पर शाम को लंबा जाम लग गया था, जिससे पर्यटकों थोड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
इसके अलावा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, भवाली राजमार्ग और हाईकोर्ट समेत अन्य सड़कों पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं, नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटक नैनी झील में नौकायन का जमकर लुफ्त उठा रहे है। इसके अलावा केव गार्डन, स्नो व्यू और लवर्स पॉइंट भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ के बाद होटल कारोबारी भी अब खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड में 12 सितंबर तक मौसम सुहाना रहेगा और बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”

















Subscribe Our channel




