पिथौरागढ़
Uttarakhand News: इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हुए शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत से मचा कोहराम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ से दुःखद खबर सामने आई है। यहां अनरगांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते हुए शिक्षक को हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक के कारण शिक्षक की मौत हो गई है। शिक्षक की मौत की खबर से जहां गांव में शोक की लहर है। वहीं स्कूल में मातम पसर गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ जिले के अनरगांव निवासी शिक्षक प्रताप सिंह उम्र 46 पुत्र रतन सिंह बिष्ट गांव के ही विद्यालय में तैनात थे। बताया जा रहा है कि गुरूवार को वह कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गए। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि एकल शिक्षक विद्यालय होने से घटना के समय कोई नहीं था। बच्चों ने अपने अभिभावकों को दी। सूचना मिलते ही अभिभावक और ग्रामीणों ने शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया। वही अध्यापक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रशासन की मंशा साफ; नियम विरूद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल पर लगेगा ताला
टीएचडीसीआईएल ने राष्ट्र निर्माण और ऊर्जा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार
जियो टैगिंग और जिओ फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
