पिथौरागढ़
Uttarakhand News: इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हुए शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत से मचा कोहराम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ से दुःखद खबर सामने आई है। यहां अनरगांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते हुए शिक्षक को हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक के कारण शिक्षक की मौत हो गई है। शिक्षक की मौत की खबर से जहां गांव में शोक की लहर है। वहीं स्कूल में मातम पसर गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ जिले के अनरगांव निवासी शिक्षक प्रताप सिंह उम्र 46 पुत्र रतन सिंह बिष्ट गांव के ही विद्यालय में तैनात थे। बताया जा रहा है कि गुरूवार को वह कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गए। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि एकल शिक्षक विद्यालय होने से घटना के समय कोई नहीं था। बच्चों ने अपने अभिभावकों को दी। सूचना मिलते ही अभिभावक और ग्रामीणों ने शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया। वही अध्यापक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
