उत्तराखंड
गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: उत्तराखंड को कृषि क्षेत्र में मिली ऐतिहासिक सौगातें…
किसानों के कल्याण और आर्थिक उत्थान को समर्पित राज्य स्तरीय किसान दिवस का भव्य आयोजन गौचर में किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत 88 हजार किसानों के खातों में 65 करोड़ 12 लाख रुपये की बीमा राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने उत्तराखंड के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए मुक्तेश्वर में 100 करोड़ रुपये की लागत से ‘क्लीन प्लांट सेंटर’ स्थापित करने, घेरबाड़ योजना के लिए 90 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट देने तथा राज्य में कीवी के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत 309 बसावटों को जोड़ने के लिए 1228.2 किलोमीटर सड़कों के निर्माण हेतु 1706.94 करोड़ रुपये की स्वीकृति का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।
राज्य स्तरीय किसान दिवस के आयोजन में कृषि, बागवानी और इससे जुड़े क्षेत्रों में हो रहे व्यापक बदलावों और किसानों के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की झलक देखने को मिली। केंद्रीय कृषि मंत्री ने उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना करते हुए कहा कि कम कृषि भूमि के बावजूद उत्पादन में वृद्धि राज्य सरकार की नीतियों का परिणाम है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद किया तथा विभिन्न विभागों, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को आत्मा योजना के तहत ‘किसान भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। साथ ही रिवर्स पलायन कर कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसानों और समूहों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को फल और सब्जी उत्पादन की वैश्विक राजधानी बनाने के लक्ष्य पर कार्य कर रही हैं। मुक्तेश्वर में बनने वाले क्लीन प्लांट सेंटर से किसानों को कीवी, सेब, माल्टा और नींबू प्रजाति के उच्च गुणवत्ता वाले पौधे उपलब्ध होंगे। जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 90 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। साथ ही न्यूजीलैंड के सहयोग से राज्य में कीवी के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश के कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्राकृतिक खेती और डिजिटल कृषि जैसी योजनाओं से राज्य के लगभग 9 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण, फार्म मशीनरी बैंक योजना में 80 प्रतिशत तक सब्सिडी और निःशुल्क सिंचाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में पॉलीहाउस निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, गेहूं पर बोनस और गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा 1000 करोड़ रुपये की उत्तराखंड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग परियोजना को स्वीकृति दी गई है। मंडुवा, कीवी और ड्रैगन फ्रूट जैसी फसलों के लिए नई नीतियां लागू की गई हैं।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। किसानों की समस्याओं के समाधान और जागरूकता के उद्देश्य से प्रत्येक माह के द्वितीय बृहस्पतिवार को किसान दिवस आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: उत्तराखंड को कृषि क्षेत्र में मिली ऐतिहासिक सौगातें…
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री

















Subscribe Our channel




