उत्तराखंड
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
देहरादून। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की सक्रिय नेतृत्व क्षमता एक बार फिर शुक्रवार को देहरादून स्थित सूचना निदेशालय में पूरी तरह दिखाई दी, जब उनके नेतृत्व में पत्रकार कल्याण कोष तथा मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान तिवारी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, और इसी प्रतिबद्धता के तहत प्रस्तुत सभी प्रकरणों का अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जा रहा है।
बंशीधर तिवारी की पहल पर समिति ने पत्रकार कल्याण कोष से 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने की संस्तुति की, साथ ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो पत्रकारों को भी चिकित्सा उपचार हेतु ₹5-5 लाख की राहत देने का निर्णय लिया। उनके निर्देशों पर मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत चार वरिष्ठ पत्रकारों को ₹8000 प्रतिमाह की दर से पेंशन प्रदान करने की अनुशंसा भी की गई।
तिवारी ने बैठक में कहा कि “पत्रकार केवल सूचना वाहक नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रीढ़ हैं। ऐसे में पत्रकारों और उनके परिवारों को हर संभव सहयोग देना सरकार की जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी बताया कि विभाग जरूरतमंद पत्रकारों के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है और नियमित रूप से समिति बैठकों के माध्यम से मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।
बैठक में संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान, डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शशि सिंह सहित समिति सदस्य लक्ष्मण सिंह नेगी, गिरीश तिवारी, अमित शर्मा और शशि शर्मा भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की…
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: सीएम
‘शब्दोत्सव’ के पंचम सत्र ‘धर्मरक्षक धामी’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखे राज्य सरकार के संकल्प और उपलब्धियां…
मुख्यमंत्री ने खैरीमान सिंह में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर का निरीक्षण किया…

















Subscribe Our channel


