धामी का संकल्प - “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु” - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”

उत्तराखंड

धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड क्रिएटर्स मीट–2025 में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़े कंटेंट क्रिएटर्स, डिजिटल उद्यमी, ब्लॉगर्स और युवा इंफ्लुएंसर्स ने हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया क्रिएटर्स से अनौपचारिक संवाद किया और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। इस संवाद को मुख्यमंत्री ने युवा सोच और डिजिटल ऊर्जा का संगम बताया। एक युवा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत-श्रेष्ठ भारत @2047’ दृष्टिकोण में उत्तराखण्ड की भूमिका पर सवाल पूछा, जिसका उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हर ब्लॉक, तहसील, जिला और गांव सशक्त होगा, तभी विकसित भारत का आधार मजबूत होगा। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखण्ड सरकार इस दिशा में निरंतर काम कर रही है, चाहे वह बुनियादी ढांचा, पर्यटन, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, या उद्यमिता हो।

भ्रष्टाचार से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है और अब तक 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने राज्य में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रगति के कई उदाहरण दिए। उन्होंने बताया कि राज्य की GSDP को दोगुना करने का लक्ष्य पूरा हो चुका है। हेली कनेक्टिविटी को विस्तार दिया जा रहा है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन आसान हुआ है। इसके अलावा, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और श्रृंखलाबद्ध रोड शो के जरिए राज्य में निवेश का वातावरण सुदृढ़ हो रहा है, जिससे 3.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक के MOU साइन किए जा चुके हैं। राज्य में पर्यटकों की संख्या में हर वर्ष नया रिकॉर्ड बन रहा है।

महिलाओं की भूमिका पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की मातृशक्ति ने स्वरोज़गार, हस्तशिल्प, स्वयं सहायता समूहों और पारंपरिक कौशल के क्षेत्र में पूरे देश को उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने राज्य की आगामी सोशल मीडिया नीति के बारे में भी जानकारी दी, जो अगले वर्ष तक लागू होगी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सूचनाओं के प्रसारण और युवाओं को अधिक अवसर देने पर केंद्रित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया अब सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि एक प्रभावशाली मंच बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को शासन व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बना दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल शासन को पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर भी चिंता जताई और कंटेंट क्रिएटर्स से आग्रह किया कि वे भ्रामक जानकारी का फैक्ट-चेक करें और समाज के हित में सही तथ्यों को फैलाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिएटर्स राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और उन्होंने सकारात्मक सामग्री के माध्यम से राज्य की छवि को मजबूत करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, जागर गायक प्रीतम भरतवाण और अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और क्रिएटर्स भी उपस्थित रहे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement
Advertisement

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

Popular Post

Advertisement

ADVERTISEMENT

Recent Posts

Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link