पौड़ी गढ़वाल
Uttarakhand News: यहां मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जले बुजुर्ग दंपती, मचा कोहराम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां पाबौ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंर्तगत थापली गांव में एक मकान में भीषण आग लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। सूचना पर पहुची दलकल की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं दंपती की मौत से गांव में शोक की लहर है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चौकी पाबौ क्षेत्रान्तर्गत थापली में एक मकान में भीषण आग लग गई। हादसा देर रात का बताया जा रहा है। मकान में एक बुजुर्ग दंपती रहती थी। रिपोर्टस की माने तो पाबौ पुलिस चौकी को रात करीब दस बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर सर्विस के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
जिसके बाद दोनों शवों को बमुश्किल निकाला गया है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग दंपति की पहचान बंदूर लाल (90) जोकि और गोदावरी (82) के रुप में हुई है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
इंडिया हेल्थ 2025 फिर लौटा, स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव को देगा रफ्तार
राज्य में भू उपयोग उल्लंघन के मामलों में की गई कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के कराटे चैंपियन्स को किया सम्मानित
प्रशासन का रौद्ररूप देख दोड़ने लगी वर्षों से दबी भूमि फर्जीवाड़े की फाईलें; पुलमा देवी के नाम चढाई भूमिधरी
