उत्तराखंड
गगवाड़स्यूं घाटी में विधायक पोरी ने दी क्षेत्रवासियों को सौगात, किया शिलान्यास
गगवाड़स्यूं घाटी के ल्वाली विकास खंड पौड़ी को क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने क्षेत्रवासियों को सौगात दी है। पौड़ी विकासखंड के ल्वाली निग्याणा से आगे तल्ला पाबौं बिरसिग्यां मल्ला पाबो ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण फर्सट फेज की लागत 158.20 लाख से शिलान्यास किया व राज्य योजना के अंतर्गत ल्वाली मोटरमार्ग डडुवा देवी से डांग गांव तक 4 किमी मोटर मार्ग के 252.29 लाख से सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया, इसके साथ ही नाबार्ड मद के तहत ल्वाली लिफ्ट सिंचाई योजना 175.54 लाख की लागत से शिलान्यास किया। ल्वाली बाजार में विधायक का फूलमालाओं व वाद्ययंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
एक व्यक्ति की मानें तो ” विधायक पोरी अब तक अपने नाम में कुंभकर्ण नजर आ रहे थे क्योंकि उनका 3 साल का कार्यकाल सुनने समझने में गया है लेकिन अब वह जो कर रहे हैं स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगले 5 साल विधायक पोरी की सख्त जरूरत है उन्होंने इस समय अपने पूरे विधानसभा में सड़को की बदहाल स्थिति को सुधारने का प्रयास किया है और मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता का बेदाग छवि से कुशल नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। विधायक पोरी ने कहा कि उनकी सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं और समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है जिससे वह निरंतरता से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें बताया कि विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत इतनी सड़कें हैं जिनकी स्थिति बदहाल थी लेकिन अब उनका सुदृढ़ीकरण कार्य कर जनता को सौगात देकर समर्पित किया गया है, ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी गांव सरकार की जनसुविधाओं से वंचित ना रहे इसके लिए सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर बल दिया जा रहा है और चहूंमुखी विकास को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, इस अवसर मनोज जखमोला, राकेश रूडोला, महावीर सिंह, देवेंद्र सिंह नीरज पटवाल पूनम देवी हरिमोहन जुयाल सुबोध निठानी संपूर्णानंद नटनी केसर सिंह आदि स्थानीय लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी

















Subscribe Our channel


