जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे

उत्तराखंड

जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे

पौड़ी: आज जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति, स्वच्छता एवं मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गहन समीक्षा की गयी। विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी के उपस्थित नहीं होने पर उनके निजी सचिव सुभाष रावत ने बैठक में शिरकत व जिलाधिकारी के समक्ष अहम मुद्दे प्रस्तुत किए, निजी सचिव ने इन अहम बिंदुओं पर चर्चा की।

1. जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति जिसमें वार्ड ब्वाय एवं वार्ड आया की जरूरी नियुक्ति करना, जिससे कि आईपीडी मरीजों का अच्छे से इलाज मिल सके।
2. जिला अस्पताल में मौजूद जन औषधि केन्द्रों में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
3. जिला अस्पताल के पास उचित पार्किंग व्यवस्था एवं मुख्य मार्ग का सुधारीकरण करना जिससे आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
4. पूर्व में संचालित मोबाइल हेल्थ वैन का संचालन फिर से शुरू करना जिससे कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद ग्रामीणों को अपने गांव में ही बेसिक ट्रीटमेंट एवं दवाइयां मिल सकें।
5. जिला अस्पताल से कम से कम मरीजों को रैफर करना।

जिलाधिकारी ने रेफरल रजिस्टर का अवलोकन करते हुए रेफरल सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में ही इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाय, ताकि मरीज रेफर न हो। इसके साथ ही पौड़ी में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची की भी समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उपकरणों की स्थिति पर चर्चा करते हुए खराब पड़े वेंटिलेटर और एक्स-रे मशीनों को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत हेतु वार्षिक अनुरक्षण अनुबंध की प्रक्रिया शुरू करने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने मानव संसाधन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, एक्स-रे तकनीशियन, वाहन चालक और कक्ष सेवक/सेविकाओं की नियुक्ति के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया। साथ ही कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से अतिरिक्त कक्ष सेवक/सेविकाओं को जिला अस्पताल भेजा जायेगा।

बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के प्रवेश द्वारों पर नियाॅन लाइट लगाने हेतु डीपीआर तैयार करने और सीसी रोड व इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाए जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला योजना में आवासीय भवनों के निर्माण, मरम्मत तथा नए अस्पताल भवन के प्रस्ताव शामिल करने को भी कहा।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलडी सेमवाल को सचल चिकित्सा वाहनों के संचालन के लिए बहुउद्देशीय शिविरों का रोस्टर बनाने के निर्देश दिये। साथ ही कैंसर डे केयर सेंटर को जल्द सुचारु रूप से कार्यशील बनाने के निर्देश दिये गये।

रिपोर्टिंग व्यवस्था पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने टीबी, एनीमिया, इम्यूनाइजेशन के संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जन औषधि केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि अस्पताल में जितनी भी दवाएं लिखी जाती हैं, उन्हें यहीं से उपलब्ध कराया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि जनऔषधि केंद्रों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु हेल्प डेस्क को प्रशिक्षण देने, आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने और बायोममीट्रिक मशीन क्रय करने के निर्देश भी दिये।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अस्पताल के महिला व पुरुष सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जानने के साथ जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। औषधि भंडार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी आवश्यक व जीवन रक्षक दवाओं को उपलब्ध रखने के निर्देश दिये। पैथोलॉजी कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि पैथोलॉजी लैब में उपलब्ध सभी स्वास्थ्य परीक्षणों की सूची तैयार कर प्रवेश द्वार पर चस्पा करवाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने क्षय नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण के दौरान उन्होंने तमाम सुविधाओं का जायजा लिया तथा वैकल्पिक वैद्युत व्यवस्था के तौर पर जनरेटर/इनवर्टर की व्यवस्था के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी क्षयरोगियों से प्रत्येक पखवाड़े में संपर्क कर उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुभाष रावत, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, एसीएमओ रमेश कुंवर, विनय कुमार त्यागी सहित समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link