धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 40 से ज्यादा घर बहे, 50 लोग लापता, कल स्कूल-कॉलेज बंद - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 40 से ज्यादा घर बहे, 50 लोग लापता, कल स्कूल-कॉलेज बंद

उत्तराखंड

धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 40 से ज्यादा घर बहे, 50 लोग लापता, कल स्कूल-कॉलेज बंद

खीरगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ के बाद धराली गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।  गंगोत्री यात्रा के मुख्य पड़ाव में पड़ने वाला धराली गांव तबाह हो चुका है। स्थित कई होटल, लॉज, रेस्टोरेंट और घर ढह गए हैं इस आपदा में कई लोग लापता हो गए हैं।  जबकि कई लोगों की मौत की आशंका है फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है सेना, एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें मौके पर रेस्क्यू कर रही हैं इस प्राकृतिक आपदा में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। वहीं हर्षिल हैलीपैड के आसपास के क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा 9 वां संस्करण; 56 बेटी अबतक बनी नंदा सुनंदा

डीएम ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए है। राहत एवं बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए। राहत शिविर में भोजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही एम्बुलेंस,108 व डॉक्टर की टीम यथा समय मौके पर तैनात करने के निर्देश दिए।

हर्षिल एवं झाला स्वास्थ्य केंद्र में बैड, ऑक्सीजन, दवाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही जिला अस्पताल में डॉक्टर को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।

जनपद में लगातार हो रही तेज वर्षा से नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से नदी के तटवर्ती क्षेत्रो में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने एवं पुलिस प्रशासन को लोगो को सचेत करने के निर्देश दिए। भारी अतिवृष्टि से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर मलबा और बोल्डर आए हुए है। जिससे मार्ग अवरुद्ध है। सड़क मार्ग को युद्ध स्तर पर सुचारू करने के निर्देश बीआरओ को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  धराली गांव में बादल फटने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया

मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 6 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है  इसके मद्देनजर उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 6 अगस्त को जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

ADVERTISEMENT

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link