हरिद्वार
Good News: उत्तराखंड में यहां दौड़ेगी देश की पहली पॉड कार, जानें क्या होंगे रूट कहां बनेगा डिपो…
हरिद्वार में 20.74 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर पर्सनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के तहत पॉड टैक्सी चलाने को मंजूरी दी है। हरिद्वार पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर तैयार किया जाएगा। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हरिद्वार शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू बनाये जाने हेतु हरिद्वार शहर में पी0आर0टी0(परसनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) परियोजना हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रस्तुतीकरण देते हुये उत्तराखण्ड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लि0 देहरादून के महाप्रबन्धक (सिविल), उप महाप्रबन्धक(सिविल) एवं निदेशक (प्रोजेक्ट एवं प्लांनिंग) ब्रजेश कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी को बताया कि पी0आर0टी0(परसनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) परियोजना पर निगम वर्ष 2019 से कार्य कर रहा है।
यह परियोजना हरिद्वार शहर के, प्रमुख क्षेत्रों-सीतापुर, ज्वालापुर, आर्यनगर, रामनगर, सिटी हास्पिटल, दक्ष मन्दिर, ऋषिकुल, हरिद्वार रेलवे स्टेशन, वाल्मीकि चौक, मंसा देवी मन्दिर गेट, हरकीपैड़ी, कनखल, मोतीचूर, शान्तिकुंज, भारत माता मन्दिर आदि के, कुल 21.7 किमी को आच्छादित करेगी, इसमें एक कार(पॉड) में छह लोग बैठ सकते हैं, जिसको उत्तराखण्ड कैबिनेट द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
उन्होंने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि इस परियोजना हेतु निजी तथा राजकीय भूमि को मिलाकर कुल 3.456 है0 भूमि की आवश्यकता होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने किस क्षेत्र में कहां पर कितनी सरकारी तथा कहां पर कितनी प्राईवेट भूमि है तथा कहां-कहां पर स्टेशन बनाये जायेंगे, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि पी0आर0टी0 का प्रमुख डिपो ऋषिकुल में होगा।
इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कहां पर कितनी भूमि की आवश्यकता है तथा सम्बन्धित भूमि किसके अधिकार क्षेत्र में है, के सम्बन्ध में एक लिखित विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि इस सम्बन्ध में अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी ने बैठक में उत्तराखण्ड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लि0 से कहा कि वे इस परियोजना के अन्तर्गत चन्द्राचार्य चौक से बीएचईएल, शिवालिक नगर, नवोदयनगर, सिडकुल, रोशनाबाद आदि को भी शामिल करने पर विचार करें ताकि इस परियोजना के डिपो के लिये आपको पर्याप्त भूमि प्राप्त हो सके। इस पर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकरण को अलग से बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा।
बैठक में पी0आर0टी0 स्टेशनों के पास पार्किंग की व्यवस्था तथा वाल्मीकि चौक से हरकीपैड़ी की ओर पी0आर0टी0 के लिये स्थापित किये जाने वाले खम्भों के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाल्मीकि चौक से हरकीपैड़ी की ओर पी0आर0टी0 के लिये जहां-जहां खम्भे स्थापित किये जाने हैं, वहां-वहां पहले मार्किंग कर ली जाये, जिसका निरीक्षण अगले सप्ताह किया जायेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
