उत्तराखंड
उत्तराखंड के रुड़की में दर्दनाक हादसा, बारात में जा रहे 4 लोगों की मौत…
उत्तराखंड में एक बार फिर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। रुड़की में बारातियों से भरी महिंद्रा स्कोर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। रात में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मंगलौर क्षेत्र में बारातियों से भरी स्कार्पियो कार जिसमें गुरुवार रात इख्तियारपुर दौराला, मेरठ निवासी मनीष पुत्र बृजेश की बारात सोनम पुत्री धर्मपाल निवासी पूर्वी दीनदयाल चंद्रपुरी रुड़की के घर आ रही थी। बारात में शामिल एक गाड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो, जिसमें 10 लोग सवार थे, हादसे का शिकार हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य आठ लोग घायल थे। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मृतकों में वंश और सुजल निवासी इख्तियारपुर मेरठ जिनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक चिराग और सोनू निवासी कटवी थाना शाहपुर मेरठ की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे में घायल मुकुल पुत्र सुदेश निवासी कुटवा कुटवी, काशी (30) पुत्र विजय, तुषार (22) पुत्र सतीश, अमित (22) पुत्र अमरपाल, दीक्षांत (20) पुत्र जोगिंदर का हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। आदित्य (19) निवासी मेरठ बदहवास हालत में मिला, जिसे तत्काल सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
