उत्तराखंड
World Record: उत्तराखंड के अमित बेलवाल ने किया कमाल, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम…
World Record: उत्तराखंड के युवा हर मोर्चे पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस कड़ी में अब अल्मोड़ा के अमित बेलवाल का नाम जुड़ गया है। अमित ने अपने कारनामे से न सिर्फ अपने जिले बल्कि पूरे प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने देशी और विदेशी मुद्राओं को संग्रहित कर व्लर्ड रिकॉर्ड कायम किया है। उनका यह कारनामा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रानीखेत चौबटिया अमित बेलवाल पिछले कई सालों से शी और विदेशी मुद्राओं को संग्रहित कर रहे थे। उन्होंने साल 2021 में यह दावा किया था कि उनके पास विदेशी मुद्रा टकसाल से छापे 19 भारतीय सिक्के मौजूद हैं। इस दावे के साथ उन्होंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था। इसमें कनाडा, दक्षिण कोरिया, रूस, मैक्सिको, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका में स्थित टकसालें शामिल थीं।
बताया जा रहा है कि उनका दावा सही पाया गया है। उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र बीती 17 अगस्त को मिल गया। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ने अपनी 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रकाशित की विशेष संस्करण किताब 2020-2022 में अमित के रिकॉर्ड को भी प्रदर्शित किया गया है। इससे पहले इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2019, वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया 2021, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2021 में भी नाम दर्ज करा चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
