उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम, जानिए अपने जिले का हाल…
Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। राजधानी देहरादून में जहां आज सुबह से चिलचिलाती धूप निकली तो वहीं अब अगले 4 दिन कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। सभी पर्वतीय जिलों व मैदानी जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि तथा तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग ने 6 सितंबर से नौ सितंबर तक यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच कुमाऊं मंडल और गढवाल मण्डल के सभी पर्वतीय जिलों व मैदानी जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि तथा तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि 8 सितंबर को नैनीताल और चंपावत के जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम कहर बनकर बरसा है। खासकर मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। दून में तेज हवाओं के साथ हुई भारी वर्षा के बीच एफआरआइ के पास एक विशालकाय पेड़ धराशायी हो गया। शाम को थाना कैंट पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बल्लूपुर फ्लाईओवर से करीब 200 मीटर आगे एफआरआइ की तरफ एक पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
गुरु मौन ईश्वर की अभिव्यक्त वाणी हैं – नेहा प्रकाश
उत्तराखंड से अमेरिका तक: मिसेज टेक्सास एलीट यूनिवर्स बनीं पहाड़ की बेटी, अब लेंगी मिसेज यूएसए यूनिवर्स के मंच पर हिस्सा
