उत्तराखंड
Uttarakhand News: शिक्षा मंत्री रावत के सख्त निर्देश, इन कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द, जानें…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में कई महाविद्यालयों पर तलवार लटकती नजर आ रही है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए उन्होंने मार्च तक का समय दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में अगर राजकीय एवं अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों द्वारा मार्च 2023 तक नैक मूल्यांकन नहीं करवाया जाता है तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। वहीं संबंधित प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जी हां उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने सचिवालय के डीएमएमसी सभागार में राजकीय व अशासकीय डिग्री कालेजों की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी डिग्री कालेजों के लिए नैक मूल्यांकन आवश्यक है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के सहयोग से अगले माह दिसंबर में विभिन्न जिलों में पांच संगोष्ठियां होंगी। जहां नैक मूल्यांकन के लिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी ताकि नैक मूल्यांकन में महाविद्यालयों को सहूलियत हो सके। उन्होंने गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए कालेजों को न्यूनतम 180 दिन कक्षाएं संचालित करने को कहा।
बैठक में विभागीय मंत्री ने राजकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को एंटी ड्रग्स सेल का गठन करने के साथ ही महाविद्यालयों में एनएसएस, एनसीसी एवं रोवर्स रेंजर की इकाईयां स्थापित करने व शिक्षकों एवं कार्मिकों के साथ ही छात्र-छात्राओं की भी बायोमैट्रिक उपस्थिति लिए जाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रशासन की मंशा साफ; नियम विरूद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल पर लगेगा ताला
टीएचडीसीआईएल ने राष्ट्र निर्माण और ऊर्जा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार
जियो टैगिंग और जिओ फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
