मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को पहुंचाने में रहे सफल : चौहान - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को पहुंचाने में रहे सफल : चौहान

उत्तराखंड

मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को पहुंचाने में रहे सफल : चौहान

देहरादून : भाजपा ने महा जनसंपर्क अभियान को सफल बताते हुए कहा कि तय योजना के तहत 95 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य को हासिल किया गया है जो कि उत्साहजनक रहे। मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि अतिविशिष्ठ लोगों से संपर्क, मिस्ड कॉल, लाभार्थी सम्मेलन समेत सभी प्रमुख कार्यक्रमों के लिए तय लक्ष्य को 95 फीसदी से अधिक पूरा किया गया।

चौहान ने अभियान के क्रियानवयन की विस्तृत जानकारी साझा की करते हुए कहा कि लोकसभा स्तर पर हुए अति विशिष्ठ लोगों से संपर्क कार्यक्रम के लक्ष्य 5000 के मुकाबले 4657 (93 फीसदी) लोगों से संपर्क किया गया ।

इस कार्यक्रम के तहत सबसे अधिक संपर्क करने वालों में नैनीताल, अल्मोड़ा और हरिद्वार लोकसभा क्रमश पहले तीन स्थानों पर रहे । इसी तरह घर घर संपर्क के तहत मिस्ड कॉल को देखा जाए तो उत्तराखंड ने सामूहिक रूप से कुल 6 लाख से अधिक ( 6,29,764) मिस्ड कॉल करवाई गई। इसके अतिरिक्त विधानसभा स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों मे लाभार्थी सम्मेलनों में 47,401 लाभार्थियों ने शिरकत की, साथ ही 29,565 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद बैठक की गई, संयुक्त मोर्चा सम्मेलनों में 20,225 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग लिया ।

चौहान ने बताया कि अन्य 1,671 कार्यक्रमों एवं बूथ लेबल पर योग दिवस पर 547 और घर घर संपर्क के 7,322 कार्यक्रम संपन्न हुए । इस तरह इन 9743 कार्यक्रमों में कुल 97,191 लोगों ने अपनी सहभागिता दी । लाभार्थी सम्मेलनों में संख्या की दृष्टि से मंगलोर, राजपुर रोड और मसूरी विधानसभा क्रमश पहले तीन स्थानों पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कॉमन रिव्यू मिशन सफलता पूर्वक सम्पन्न, सी.आर.एम. हेतु टीमों ने किया बागेश्वर एवं देहरादून का दौरा...

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संवाद मे संख्या की दृष्टि से चकराता और केदारनाथ विधानसभा पहले दूसरे स्थान पर रही । संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को लेकर रुड़की और बाजपुर विधानसभा पहले दूसरे स्थान पर रही । इसी प्रकार से संपर्क से समर्थन के कुल 5421 कार्यक्रमों में 15,238 लोगों से संपर्क किया गया जिसमें हरिद्वार, अल्मोड़ा और टिहरी लोकसभा क्रमश पहले तीन स्थानों पर रही ।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल सर्वाधिक 23814 मत प्राप्त कर विजय रही

जनसभाओं की चर्चा की जाए तो उनकी संख्या छोटी बड़ी मिलाकर कुल 299 रही । इसी तरह कुल 5 बड़ी पत्रकार वार्ताए, 5 सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर मीट और 161 विकास तीर्थ कार्यक्रम का भी आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । इसके अतिरिक्त 5 व्यापारी सम्मेलन में शामिल 2885 संख्या के आधार पर टिहरी लोकसभा प्रथम एवम हरिद्वार दूसरे स्थान पर रही ।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप निर्वाचन में बीजेपी की जीत, आशा नौटियाल तीसरी बार बनी विधायक...

इसके अतिरिक्त 5 प्रबुद्ध सम्मेलनों में 1844 अपेक्षित लोगों से प्रतिभाग लिया और सफलता की दृष्टि से गढ़वाल, उधम सिंह नगर एवम हरिद्वार सबसे ऊपर रहे, चौहान ने बताया आंकड़ेवार अभियान की सफलता दर्शाती है कि भाजपा का प्रदेश संगठन महाजनसंपर्क के माध्यम से जन जन तक मोदी सरकार की 9 वर्ष और धामी सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को पहुंचाने में सफल रहा है ।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
1 Shares
Share via
Copy link