उत्तराखंड
गर्व: उत्तराखंड के इन दो शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार…
उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार, देहरादून में शैलेश मटियानी सम्मान से नवाजे गए 39 शिक्षक। दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशभर के 46 शिक्षकों को स्कूली शिक्षा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। इनमें उत्तराखंड से भी दो शिक्षक शामिल हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया।
शिक्षक दिवस के मौके पर देहरादून से लेकर दिल्ली तक उत्तराखंड के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशभर के 46 शिक्षकों को स्कूली शिक्षा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
उत्तराखंड से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रदीप नेगी और कौस्तुभ चंद्र जोशी का नाम शामिल है। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए हर साल पांच सितंबर को विज्ञान भवन में एक समारोह आयोजित करता रहा है।
वहीं देहरादून में प्रदेश के चुनिंदा शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार से भी नवाजा गया। यह कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया गया। जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने इस शिक्षकों को सम्मानित किया। बता दें कि हर साल शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित किया जाता है।
इस बार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 39 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार दिया गया। चयनित शिक्षकों में प्रारंभिक के 13, माध्यमिक के चार और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का एक शिक्षक भी शामिल हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् भारत रत्न डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान से समाज हमेशा प्रेरित होगा। उन्होंने शिक्षक दिवस की सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामना भी दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व
धराली, थराली की तर्ज पर पौड़ी को भी राहत पैकेज, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा
ग्रामीण अंचल में गांव-गांव तक पहुंचा प्रशासन – ग्राम पंचायत बावई में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर
दुखद: दो युवकों की वाहन दुर्घटना में मौत से पट्टी उपली रमोली में शोक की लहर
जनपद, एमपैक्स के कम्प्यूटराइजेशन और डाटा अपडेशन में लाएं तेजीः मुख्य सचिव
