उत्तराखंड
उत्तराखंड के इस शहर में नहीं लगाना पड़ेगा वाटर प्यूरीफायर, नल से मिलेगा शुद्ध पानी…
देवभूमि उत्तराखंड का छोटा सा शहर नैनीताल पूरे प्रदेश में ISO 9001 (अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन) प्रमाणित पानी पिलाने वाला पहला शहर बन चुका है। इसके लिए बाकायदा नैनीताल के जल संस्थान को ‘अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन’ द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जा चुका है। दरअसल नैनीताल के जल संस्थान द्वारा पूरे शहर को स्वच्छ पानी पिलाने के लिए यह सर्टिफिकेट दिया गया है। नैनीताल के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
नैनीताल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने कहा कि उनके द्वारा नैनीताल के निवासियों और नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नैनी झील का पानी न पिलाकर ट्यूबवेल का पानी पिलाया जाता है। इसके लिए पूरे शहर में तीन जगहों पर ट्यूबवेल लगाए गए हैं। जहां से पूरे शहर में पेयजल की आपूर्ति की जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि गाजियाबाद की एक जांच एजेंसी द्वारा पूर्व में उत्तराखंड के नैनीताल जल संस्थान के वॉर्ड सप्लाई का ऑडिट किया गया था। साथ ही संस्था के कर्मचारियों द्वारा नैनीताल आकर जल संस्थान के कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी करवाई गई थी। इसके बाद संस्था द्वारा साइट का निरीक्षण किया गया और पानी के सैंपल की भी जांच की गई। जिसके बाद संस्था द्वारा अपनी रिपोर्ट बनाकर आईएसओ को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आईएसओ द्वारा नैनीताल नगरीय क्षेत्र का पेयजल पूरी तरह से स्वच्छ पाया गया। जिसके बाद संस्था द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जो नैनीताल और उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट-
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने कहा कि आईएसओ 9001 एक अंतर्राष्ट्रीय मानक है, जिसे पूरा करने की प्रक्रिया के लिए जल संस्थान द्वारा मार्च 2023 में आईएसओ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था। इसी के परिणाम स्वरूप नैनीताल का पेयजल आईएसओ संगठन द्वारा निर्धारित 14 मानकों पर खरा उतरा है। जिस वजह से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नैनीताल जल संस्थान को ISO 9001 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। नैनीताल जल संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गुणवत्ता युक्त पानी की सप्लाई के लिए नैनीताल शहर में तीन सॉफ्टनिंग प्लांट और 10 एमएलडी के आरओ प्लांट को अपग्रेड कराया गया है, ताकि शहरवासियों के साथ ही साथ यहां आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ पानी मिल सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें