उत्तराखंड
Weather Update Uttarakhand: अगले 5 दिनों तक होगी बारिश, इन छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
देहरादून : भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक लगातार भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने मंगलवार सहित अगले पांच दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यात्रियों और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों कहीं हल्की कहीं मध्यम और कहीं भारी बारिश का अनुमान है। मंगलवार को देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है, वहीं कई स्थानों पर बिजली गिरने का अनुमान भी है।
राज्य के अन्य हिस्सों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पांच जून को भी पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि उत्तराखंड में मानसून की बारिश पर्वतीय जिलों में आफत साथ लेकर आई है।
पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन और बोल्डर गिरने की वजह से कई जिलों में सड़कें बंद हो गई हैं। बारिश की वजह से प्रदेश भर में 187 से अधिक सड़कें बंद हुई हैं। इन्हें खोलने में पीडब्ल्यूडी जुटा हुआ है। 75 से अधिक सड़को को खोल दिया गया है। मौसम विभाग ने नालों और नदियों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और खतरे में होने पर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार-
अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और 04 और 05 को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है; 05 और 06 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
