चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन हुआ... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन हुआ…

उत्तराखंड

चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन हुआ…

आईटीबीपी कैंपस कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में आयोजित चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों एवं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्रस्तुत मधुर सैन्य धुन के साथ सम्पन हुआ।

समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्रतिभाग करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ में 14 गोल्ड, 07 सिल्वर तथा 08 ब्रांज प्राप्त कर मध्यप्रदेश ऑवर ऑल चैम्पियन रहा।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विशाल टिहरी जलाशय में जलक्रीड़ा की अपार सम्भावनाएं हैं। टिहरी विस्थापितों की तपस्या का फल साकार हो रहा है, टिहरी के विकास में टीएचडीसी सक्रिय होकर कार्यरत है। कहा कि टिहरी झील प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा बांटा जाये, इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो।

कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कई सर्किट बनाये जा रहे है, जलाशयों का पूरा उपयोग हो रहा है, जिससे पर्यटक उत्तराखण्ड की ओर रूख कर रहे हैं। कहा कि कई साहसिक खेल गतिविधियां भी आयोजित की जायें, होमस्टे में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें ताकि पर्यटक अधिकाधिक यहां पहुंचे।

मा. प्रधानमंत्री जी की सोच के चलते आज मोटे अनाज को प्रोत्साहन मिल रहा है। कहा कि चारधाम यात्रा के बाद भी पर्यटक यहां पहंुचे इसके लिए विंटर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है, सभी के सहयोग से बहुत से स्कीमों पर काम किया जाना है।

टिहरी वॉटर स्पोटर््स कप में 14 सितम्बर से 17 सितंबर, 2023 तक ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर पुरूष और महिला चैम्पियनशिप और क्वालीफायर स्पर्धाएं आयोजित की गई। इन स्पर्धाओं में देश के 22 प्रांतों से 450 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

टिहरी वॉटर स्पोटर््स कप में पुरूषों में सर्विस स्पोटर््स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) 11 गोल्ड, 03 सिल्वर और 04 ब्रांज प्राप्त कर विजेता रहा, जबकि मध्यप्रदेश 05 गोल्ड, 04 सिल्वर और 03 ब्रंाज लेकर रनरअप रहा।

महिलाओं में मध्यप्रदेश 09 गोल्ड, 03 सिल्वर और 05 ब्रांज प्राप्त कर विजेता रहा, जबकि उड़ीसा 06 गोल्ड और 05 ब्रांज लेकर रनरअप रहा। ऑवर ऑल चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश ने जीती, विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी अब 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा-2023 में प्रतिभाग करेंगे।

इससे पूर्व कार्यपालक निदेशक टिहरी कॉम्प्लेक्स एल.पी. जोशी ने कोटी कालोनी में उच्च स्तरीय अकादमी स्थापित की जा रही है, जिसमें 13 से 17 वर्ष की आयु के प्रतिभाशाली एथलीटों को निशुल्क भोजन, वस्त्र, प्रशिक्षण, आवास, चिकित्सा सुविधा और स्कूल सेवाएं प्रदान की जायेंगी। इससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे।

इसके साथ ही कोटेश्वर बांध परिसर में 10 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाएगा, अकादमी में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा वैज्ञानिक सुविधा के साथ प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे देश विदेश के खिलाड़ियों को आपसी प्रशिक्षण और तकनीकी विशेषता से लाभ मिल सकेगा। यह पहल न केवल हमारे राज्य और राष्ट्रीय एथलीटों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर और पर्यटन लाभ भी प्रदान करेगी।

चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के चौथे दिन रविवार को कैनोई स्प्रिंट की 200 मीटर की दूरी में फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पुरूष इवेंट के-1 में एसएससीबी प्रथम, उड़ीसा द्वितीय, राजस्थान तृतीय स्थान पर रहा, जबकि महिला इवेंट सी-1 में महाराष्ट प्रथम, एसएससीबी द्वितीय, मध्यप्रदेश तृतीय स्थान पर रहे।महिला इवेंट के-4 में मध्यप्रदेश प्रथम, केरला द्वितीय, उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष इवेंट के-2 में मध्यप्रदेश प्रथम, दिल्ली द्वितीय, मणिपुर तृतीय, जबकि महिला इवेंट सी-1 में उत्तराखण्ड प्रथम, केरल द्वितीय, उत्तरप्रदेश तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष इवेंट सी-2 में दिल्ली प्रथम, एसएससीबी द्वितीय, उत्तराखण्ड तृतीय स्थान पर रहे। महिला इवेंट के-1 में मध्यप्रदेश प्रथम, केरल द्वितीय, उड़ीसा तृतीय, जबकि महिला इवेंट के-2 में उड़ीसा प्रथम, हरियाणा द्वितीय, केरल तृतीय स्थान पर रहे। महिला इवेंट सी-2 में उत्तराखण्ड प्रथम, दिल्ली द्वितीय, मणिपुर तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष इवेंट के-4 में उड़ीसा प्रथम, एसएससीबी द्वितीय, उत्तराखण्ड तृतीय, जबकि पुरूष इवेंट सी-4 में एसएससीबी प्रथम, केरल द्वितीय, जम्मू कश्मीर तृतीय स्थान पर रहे।

इस मौके आईजी आईटीबीपी एस.बी. शर्मा, निदेशक वित्त टीएचडीसीआईएल जे. बेहरा, एजीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन टीएचडीसी डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अध्यक्ष भारतीय कैनोइंग और क्याकिंग एसोसियेशन प्रशांत कुशवाह, महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन डी.के.सिंह, मा. ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, प्रबन्धक जन सम्पर्क मनवीर सिंह नेगी, उपप्रबन्धक जनसम्पर्क आर.डी. मंमगांई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, कोच, खिलाड़ी मौजूद रहे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

To Top
1 Shares
Share via
Copy link