देश
Ration Card: 10 लाख से ज्यादा राशन कार्ड होंगे रद्द, सरकार ने जारी की सूची, कहीं आपका भी तो नहीं…?
Ration Card: राशनकार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। सरकार ने राशन कार्ड के लिए नई गाइडलाइन (government guideline) जारी की है। जिसके तहत करीब दस लाख राशन कार्ड को रद्द करने की तैयारी की जा रही है। जिसकी सूची तैयार कर ली गई है। बताया जा रहा है कि जिन राशन कार्ड का इस्तेमाल एक साल के भीतर नहीं हुआ है तो उनको रद्द कर दिया जाएगा। कहीं आप भी राशन कार्ड का उपयोग नहीं कर रहे है तो आपका कार्ड भी रद्द हो सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकार का मानना है जो लोग करीब एक साल से राशन नहीं ले रहे हैं। उसका मतलब उन्हें फ्री राशन की जरूरत नहीं है। इसलिए ऐसे सभी राशन कार्डों को निरस्त कर नए कार्ड जारी किए जाएं। यूपी सहित दिल्ली के अलावा भी कई प्रदेशों में राशनकार्ड सत्यापन काम चल रहा है। जिला स्तर पर सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि उनकी टीम घर-घर जाकर राशन कार्डों का सत्यापन करे। ताकि नए जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल सके।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार बहुत जल्द वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पर भी जोर दे रही है। साउथ के 1 या दो राज्यों ने तो राशन कार्ड पोर्टेबल्टी शुरू भी कर दी है। यानि अब आपको स्थान बदलने पर राशन कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी। पहले राशन कार्ड पर ही आपको देश में कहीं भी सरकारी दुकान से राशन मिल जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें