देश
New Rules: TRAI सख्त, ऐसा करने पर 5 दिन में बंद हो सकता है आपका मोबाइल नंबर, पढ़ लें नियम..!
New Rules: आज के समय में मोबाइल फोन सबकी जरूरत है। ऐसे में मोबाइल यूज करने वालों के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि मोबाईल नंबर को लेकर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) सख्त हो गया है। ट्राई अब यूजर्स को परेशानी करने वाले मैसेज भेजने के खिलाफ सख्त हो गई है। ट्राई के द्वारा एक नया नियम बनाया गया है। जिस नियम के अनुसार आपका 10 अंकों का मोबाइल नंबर बंद किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 10 अंक वाले अनरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ट्राई बंद कर देगा। बताया जा रहा है कि 10 अंक वाले ऐसे नंबर जिनका उपयोग बिजनेस के प्रमोशन के किया जा रहा है। ऐसे नंबर पर ट्राई नकेल कस रहा है। ट्राई के नियमों के अनुसार, अगर प्रमोशनल कॉल करना है, तो फिर इसके लिए अलग से नंबर जारी किए जाते है। अगर आप 10 अंक वाले पर्सनल नंबर से प्रमोशनल कॉल करोगे, तो आपका नंबर बंद हो सकता है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटीऑफ इंडिया की तरफ से साफ कर दिया गया है कि प्रमोशन के लिए 10 डिजिट वाले अनरजिस्टर्ड नंबर का उपयोग न करें। वरना पांच दिन के भीतर आपका नंबर बंद हो सकता है।
गौरतलब है कि बहुत सी कम्पनियां 10 अंक वाले मोबाइल नंबर का इस्तेमाल प्रमोशन के लिए करती है। जो नियमों के खिलाफ है। यूजर्स कई बार प्रोमोशनल कॉल को नहीं उठाते है। इसलिए कंपनियां नॉर्मल नंबर से यूजर्स को प्रमोशनल कॉल करती हैं। यह करना नियमों के खिलाफ है। बताया जा रहा है कि अगर कोई यूजर्स है जो नॉर्मल 10 अंक वाले नंबर से प्रमोशनल कॉल करते पाया जाता है, तो फिर ऐसे 10 अंक वाले नंबर को 5 दिनों के भीतर बंद कर दिया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
