देश
Good news: अब सब जगह से हटेंगे टोल प्लाजा, ऐसे होगा काम, पढ़िए…
देश। अब आने वाले समय में सरकार कैमरों के जरिए स्वचालित तरीके से टोल भुगतान की योजना पर आगे बढ़ रही। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की माने तो पायलट आधार पर इसकी शुरुआत हो चुकी है और इससे जुड़े कानूनी बदलावों पर भी काम चल रहा है।
सरकार के मुताबिक इस कदम से टोल भुगतान का काम बेहद तेजी से पूरा किया जा सकेगा और वाहनों के जाम से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं टोल को लेकर पारदर्शिता भी बनी रहेगी। सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक फास्टैग की वजह से टोल प्लाजा के आस पासट्रैफिक बेहतर हुआ है। लेकिन टोल गेट पर ट्रैफिक का दबाव बना हुआ है।
क्या है सरकार की योजना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि साल 2019 में सरकार ने कंपनी की तरफ से फिट होने वाली नंबर प्लेट को लेकर नियम जारी किया था। इस वजह से पिछले 4 साल के दौरान जितने भी व्हीकल आए हैं उसमें कंपनी के द्वारा फिट की गई नंबर प्लेट लगी हैं। अब सरकार की योजना है कि टोल प्लाजा को हटाकर उनकी जगह खास कैमरे लगाए जाएं जो इन नंबर प्लेट की जानकारी लेकर इन व्हीकल से अटैच किए गए बैंक खातों से शुल्क को काट लें। इस बारे में एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है और जल्द ही इसे देश भर लागू किया जा सकता है।
क्या है समस्या
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि इस योजना को लागू करने में सिर्फ एक समस्या है। दरअसल कानून में फिलहाल ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसमें कैमरे के जरिए टोल न देने वालों पर क्या दंड लगेगा इसकी जानकारी दी गई हो। गडकरी ने कहा की योजना को लागू करने से पहले इन कानूनों को लाना होगा इसके अलावा ये भी प्रावधान बनाना होगा जिससे ऐसी कारें जिनपर खास नंबर प्लेट नहीं लगी हों वो निश्चित समय में इसे लगवा लें। इन दो कदमों के बाद कैमरे के जरिए टोल भरने की योजना को लागू किया जा सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी, मुख्यमंत्री धामी को दी बधाई…
UKPSC Civil Judge Main exam 2023 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पढ़ें अपडेट…
Uttarakhand News: मंगल के दिन अमंगल, दर्दनाक हादसे में प्रशिक्षु IAS सहित दो लोग गंभीर घायल…
यात्रीगण ध्यान दें: उत्तराखंड से चलने वाली ये ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द, देखें लिस्ट…
Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें अपडेट…
