पौड़ी गढ़वाल
Accident: उत्तराखंड में यहां खाई में कार गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बड़े हादसे की खबर पौड़ी जिले के कोटद्वार से आ रही हैं। यहां बैजरो मोटर मार्ग पर बीरोंखाल के कोलादरिया के पास एक कार खाई में गिर गई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है तो वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थलीसैंण पौड़ी से एक कार थलीसैंण के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान कार जैसे ही बीरोंखाल के कोलादरिया के पास पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक की शिनाख्त चालक रोहित निवासी गाजियाबाद और थलीसैंण निवासी कुंदन के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम सुनील सिंह निवासी बीरोंखाल ब्लॉक गांव दजेड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उनसे लिफ्ट मांगी थी और वह अपने घर से 10 किमी दूर ही हादसे का शिकार हो गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देहरादून: जनता दर्शन कार्यक्रम में 105 शिकायतें प्राप्त हुई
मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
पॉली किड्स देहरादून स्कूल ने कोयंबटूर (तमिलनाडु) में अपनी नई शाखा खोली
महेंद्र भट्ट फिर बनेंगे उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष!
सीएम धामी ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग अन्तरिक्ष सम्मेलन 2025 में प्रतिभाग किया
