पौड़ी गढ़वाल
Uttarakhand News: घर से मंदिर के लिए निकले तीन किशोरों के इस हाल में मिले शव, मचा हड़कंप…
Uttarakhand News: कोटद्वार से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग (Kotdwar Dugadda National Highway) 534 पर 5 वें मील के पास तीन लापता किशोरों के शव मिले है। बताया जा रहा है की तीनों युवक घर से मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। और तीन दिन से लापता थे। अब किशोरों के शव मिलने से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मोहल्ला गोविंद नगर से पिछले तीन दिन से लापता चल रहे तीन किशोरों के शव पुलिस ने सोमवार को खोह नदी में बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे वन विभाग से मिली सूचना के बाद पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस ने दूगड्डा मार्ग पर कोटद्वार से करीब छह किलोमीटर आगे खोह नदी के तट पर तीनों युवकों के शव बरामद किए। पुलिस ने तीनों किशोरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि तीनों सिद्धबली मंदिर में दर्शन करने की बात कहकर 9 सितंबर की सुबह घर से दो पहिया वाहन से निकले थे। कुंभीचौड़ क्षेत्र में इन तीनों को स्कूटी पर जाते देखा गया था। लेकिन, शाम तक किशोर घर वापस नहीं लौटे. घर ना लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पुलिस ने भी क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल तीनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन परिजनों और पुलिस को किशोरों को ढूंढने में सफलता नहीं मिल सकी थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व
धराली, थराली की तर्ज पर पौड़ी को भी राहत पैकेज, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा
ग्रामीण अंचल में गांव-गांव तक पहुंचा प्रशासन – ग्राम पंचायत बावई में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर
दुखद: दो युवकों की वाहन दुर्घटना में मौत से पट्टी उपली रमोली में शोक की लहर
जनपद, एमपैक्स के कम्प्यूटराइजेशन और डाटा अपडेशन में लाएं तेजीः मुख्य सचिव
