टिहरी गढ़वाल
बड़ी खबर: एशिया के सबसे बड़े बांध पर भी गर्मी का असर, न्यूनतम स्तर पर पहुंचा टिहरी झील का जलस्तर…
टिहरी: एशिया के सबसे बड़े बांध यानी टिहरी बांध पर भी बारिश न होने और मौसम के बढ़ते तापमान का असर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में इस साल पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से टिहरी बांध की झील का जलस्तर न्यूनतम आरएल 742 मीटर पहुंच गया है, जिसका प्रभाव विद्युत उत्पादन पर भी पड़ रहा है। पानी कम होने से टिहरी बांध से 4.50 मिलियन और कोटेश्वर बांध से 2.50 मिलियन यूनिट ही विद्युत उत्पादन हो रहा है। जो सामान्य दिनों से काफी कम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश कम होने के कारण भागीरथी नदी से 160 क्यूमेक्स, भिलंगना से 30 क्यूमेक्स और सहायक नदियों से केवल 30 क्यूमेक्स पानी आ रहा है। झील से 150 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। जलस्तर कम होने से विद्युत उत्पादन भी प्रभावित हो गया है। वर्तमान में THDC टिहरी बांध से 4.50 मिलियन यूनिट और कोटेश्वर बांध से 2.50 मिलियन यूनिट ही विद्युत उत्पादन कर रही है। THDC इन दिनों 3 घंटे सुबह और तीन घंटे शाम को चार के बजाए तीन टरबाइन ही चला रही है।
बताया जा रहा है कि सामान्य दिनों में टीएचडीसी 25 से 30 मिलियन विद्युत उत्पादन होता है। 42 वर्ग किलोमीटर में फैली झील का जलस्तर इन दिनों 88 मीटर कम हो गया है। सामान्य दिनों में जलस्तर अधिकतम आरएल 830 मीटर रहता है, लेकिन बारिश कम होने के कारण जलस्तर घटकर न्यूनतम स्तर आरएल 742 मीटर पहुंच गया है।
बताया जा रहा है कि टिहरी बांध की झील का जलस्तर कम होने से पुरानी टिहरी का राजमहल दिखने लगता है। टिहरी झील का न्यूनतम जलस्तर 740 आरएल मीटर तक पहुंचने से पुरानी टिहरी का राजमहल और खंडहर दिखने लगते हैं। राजमहल की खासियत है कि 2006 से महल कई बार दिखाई दिया लेकिन राजमहल जस के तस है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत सरकार की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती, 10वीं पास को मिलेगी ₹60000 तक सैलरी
आपदा राहत कार्यों में प्रशासन की तत्परता: जिला अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य जारी
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, 04 स्थानों पर स्थापित हिलांस आउलेट और बच्चों को भिक्षा से शिक्षा में प्रवेश कार्याे का भी होगा लोकापर्णं
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित
मुख्यमंत्री धामी ने डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
