उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में मौसम बदलेगा करवट, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार…
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक जहां मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 8 दिसंबर तक मौसम राज्य में शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार राज्य में मौसम बदलने वाला है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बारिश के साथ ही पहाड़ों में हिमपात की संभावना है।
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने अगले 8 दिसंबर तक मौसम राज्य में शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की तरफ बढ़ गया है जिससे जम्मू कश्मीर, लद्दाख व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने लगी है। उत्तराखंड में भी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बारिश के साथ ही राज्य के पहाड़ी जिलों में हिमपात की संभावना है।
गौरतलब है कि राज्य में अभी सुबह से ही धूप खिल रही है। ऐसे में दिन के समय सर्दी से राहत है। वहीं सुबह और शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, बदरीनाथ धाम में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के समय यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
