उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ले सकता है करवट, यहां हो सकती है बारिश-बर्फबारी…
Weather Update: उत्तराखंड में जाते हुए मानसून ने जहां जमकर कहर बरसाया है, वहीं एक बार फिर मौसम के करवट बदलने का अनुमान जताया जा रहा है। 15 से 17 अक्टूबर के बीच मानसून किसी भी समय उत्तराखंड से वापसी कर सकता है। स्थितियां दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के अनुकूल बनने लगी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे है। रिपोर्टस की माने तो टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात की संभावना बनी हुई है। जिसकी ऊंचाई करीब चार हजार मीटर से अधिक रहेगी।
बताया जा रहा है कि राज्य में आने वाले कुछ दिनों कहीं पर आंशिक बादलों के बीच धूप खिली रहेगी और कहीं हल्की वर्षा की संभावना भी बन रही है। शुक्रवार को देहरादून सहित राज्यभर में मौसम साफ बना रहा। अब सुबह शाम ठंड बढ़ने लगी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें