उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में अभी नहीं रुकेगा बारिश का सिलसिला, इन जिलों में अगले 24 घंटे भारी…
Weather Update: उत्तराखंड में मानसून जाते-जाते भी तबाही मचा रहा है। हर ओर से जहां भूस्खलन, नदीयों के उफान पर आने की खबरें आ रही है। वहीं मौसम विभाग राज्य में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश (Three days of rain in Uttarakhand) की संभावना जताई है, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में कुमाऊं रीजन के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जनपदों के लिए भारी है। इन जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तात्कालिक मौसम के पूर्वानुमान में 13 अक्टूबर से बरसात से राहत मिलने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि12 अक्टूबर तक राज्य में मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है। 12 अक्टूबर तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश होने की भी आशंका है मौसम विभाग ने सभी स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधान रहने और पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि राज्य के कई जिलों में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जिस कारण इस बार पहाड़ों में ठंड ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। यहां अक्टूबर महीने में ही लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम ने दूरस्थ क्षेत्र लाखामंडल में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर सुनी जन समस्याएं…
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का भव्य आयोजन
मुख्यमंत्री द्वारा विधायक निधि योजनान्तर्गत 350 करोड़ की धनराशि निर्गत करने का प्रदान किया अनुमोदन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कैंचीधाम में यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की
70 देशों के रक्षा प्रतिनिधि को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, सेना ने खोली पाकिस्तान की पोल
