उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में अभी नहीं रुकेगा बारिश का सिलसिला, इन जिलों में अगले 24 घंटे भारी…
Weather Update: उत्तराखंड में मानसून जाते-जाते भी तबाही मचा रहा है। हर ओर से जहां भूस्खलन, नदीयों के उफान पर आने की खबरें आ रही है। वहीं मौसम विभाग राज्य में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश (Three days of rain in Uttarakhand) की संभावना जताई है, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में कुमाऊं रीजन के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जनपदों के लिए भारी है। इन जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तात्कालिक मौसम के पूर्वानुमान में 13 अक्टूबर से बरसात से राहत मिलने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि12 अक्टूबर तक राज्य में मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है। 12 अक्टूबर तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश होने की भी आशंका है मौसम विभाग ने सभी स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधान रहने और पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि राज्य के कई जिलों में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जिस कारण इस बार पहाड़ों में ठंड ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। यहां अक्टूबर महीने में ही लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
