उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी, इन जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी, पढ़ें रिपोर्ट…
Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख हैं। प्रदेश के कई जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। साथ ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है तो वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने बारिश- ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में अगले 24 घंटे मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकांश इलाकों में गरज चमक के साथ बरसात के आसार हैं, कुछ स्थानों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अनुमान है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने बारिश- ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा राज्य के अनेक जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
वहीं बताया जा रहा है कि मसूरी सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में ओलावृष्टि के कारण ओलों की सफेद चादर बिछी दिख रही है। वहीं ओलावृष्टि के कारण खड़ी फसलें पूरी तरीके से बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान काफी परेशान हैं। प्रदेश में मार्च फरवरी से भी ठंडा हो गया है। जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
बड़ी राहतः पूरी मसूरी रोड व नवनिर्मित कोठालगेट वैली ब्रिज के सेफ्टी ऑडिट के बाद देहरादून-मसूरी रोड पर यातायात हुआ सुचारू
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
