उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, देहरादून DM ने दिए ये निर्देश…
Weather Update: उत्तराखंड़ में तीन दिन पहले आई आपदा के घांव अभी भरे नहीं है। रेस्क्यू जारी है, कई लोग लापता है लोग अपनों की सूचना के लिए रो रहे है। जनजीवन अस्त-व्यस्त है, बंद सड़के पूरी तरह खुल नहीं पाई है तो वहीं मौसम विभाग ने एक बार देहरादून सहित कई जिलों फिर अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद दून डीएम अलर्ट पर आ गई है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कई स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई है। ऐसे में 24 व 25 को देहरादून व बागेश्वर में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश की हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ सकती है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने छोटी नदी, नालों के समीप रहने वाले लोगों व आबादी क्षेत्र को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
अलर्ट को देखते हुए देहरादून में जिलाधिकारी सोनिका ने आईआरएस सिस्टम से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि यदि क्षेत्र से किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए, अपने विभाग से संबंधित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर बने रहेंगे, तथा अपना फोन ऑन रखेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व
धराली, थराली की तर्ज पर पौड़ी को भी राहत पैकेज, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा
ग्रामीण अंचल में गांव-गांव तक पहुंचा प्रशासन – ग्राम पंचायत बावई में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर
दुखद: दो युवकों की वाहन दुर्घटना में मौत से पट्टी उपली रमोली में शोक की लहर
जनपद, एमपैक्स के कम्प्यूटराइजेशन और डाटा अपडेशन में लाएं तेजीः मुख्य सचिव
