उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी, पहाड़ का सफर करने वालों के लिए चेतावनी जारी, पढ़ें…
Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों के लिए चेतावनी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि अब अगले दो से तीन दिन पहाड़ों पर पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने की संभावना है। पाले की वजह से सड़क पर फिसलन के कारण हादसा होने का खतरा जताया गया है। ऐसे में सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के पुर्वानुमान अनुसार प्रदेश में फिलहाल बारिश के आसार नहीं आ रहे। लेकिन अभी मैदानी इलाकों में हल्का कुहासा छाने के भी आसार हैं और पहाड़ों पर पाला पड़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है। साथ ही पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है।
गौरतलब है कि राज्य में लंबे समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह और शाम को ठंड पड़ रही है, लेकिन दिन में खिल रही चटख धूप राहत दे रही है। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 25.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
