उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखडं में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का कहर , जानिए अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम…
Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। प्रदेश में जहां पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले चार दिन कड़ाके की ठंड पड़ने और तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है। जिससे कोहरे और शीतलहर के चलते कहीं कहीं कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य के मैदानी इलाकों में आगामी 6 जनवरी तक घना कोहरा तथा प्रचंड शीतलहर का दौर जारी रहेगा जिसको लेकर ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि राज्य में 7 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। तो वहीं 8 जनवरी को राज्य के पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशीस, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
बताया जा रहा है कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री लुढ़क गया है। मौसम विभाग की माने तो 8 जनवरी तक कुछ इसी तरह मौसम बना रहेगा अगले दो-तीन दिन ठंड में और बढ़ोतरी होने के आसार है। बढ़ती ठंड और मैदान में घने कोहरे के साथ शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
