उत्तराखंड
Uttarkhand News: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, इन युवाओं को मिलेगी नौकरी, पढ़ें डिटेल्स…
Uttarkhand News: उत्तराखडं में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों की भर्ती भी चर्चाओं में रही है। मामले में अब बड़ा अपडेट रहा है बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती नकल के मुकदमे से बरी कई अभ्यर्थियों के लिए नौकरी की राह खुल गई है। उन्हें जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फॉरेस्ट गार्ड के 1268 पदों पर भर्ती के लिए मई 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था। इसकी लिखित परीक्षा 16 फरवरी 2020 को आयोजित की गई। इसमें ब्लूटूथ के जरिए नकल करने का मामला सामने आया था। खुद पीड़ित छात्रों ने पौड़ी और मंगलौर में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर हरिद्वार पुलिस ने एसआईटी गठित करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से नौ अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रहे थे। इन अभ्यार्थी के अलावा सबको नियुक्ति मिल गई।
बताया जा रहा है कि मामला कोर्ट में पहुंचा। इस बीच अपने खिलाफ केस लंबित नहीं होने का तर्क देते हुए उक्त नौ अभ्यर्थियों ने वर्तमान में आयोग से नियुक्ति देने की मांग की। इस पर आयोग ने कार्मिक विभाग से परामर्श मांगा था। अब शासन ने इस प्रकरण में कोर्ट के आदेशों को देखते हुए, उक्त नौ अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने को हरी झंडी दिखा दी।
शासन से स्वीकृति मिलने के बाद यूकेएसएसएससी उक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले दस्तावेजों के सत्यापन की औपचारिकता पूरी करने के लिए बुला लिया है। इनके दस्तावेज सही पाए गए तो आयोग नियुक्ति की सिफारिश कर देगा। जिससे इन युवाओं को राहत मिल सकेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी में हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का जायजा लिया
यमुनोत्री मार्ग पर हुए भूस्खलन में लापता दो यात्रियों के शव बरामद
कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव
एम्स: स्वास्थ्य सेवाओं ने लिखी सफलता की कहानी
