उत्तराखंड
Uttarakhand Weather News: अगले तीन दिन राज्य में ऐसा रहेगा मौसम, इन जिलों में येलो अलर्ट…
उत्तराखंड में जहां बारिश ने कहर बरसाया है तो वहीं अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 21 सितंबर तक बारिश के आसार हैं। वहीं कई जगह सड़कें बाधित है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है। इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। इसी के तहत मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। 20 सितंबर को राज्य के देहरादून पौड़ी नैनीताल एवं चंपावत जनपदों के कुछ स्थानों तथा पर्वती क्षेत्र के 6 जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
वहीं 21 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों तथा शेष भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में जहां कई रास्ते बंद हो गए वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की माने तो भारी बारिश की एक्टिविटी में अब कुछ कमी आने के आसार हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश…
UKSSSC आयोग मे राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का प्रदर्शन आंदोलन की चेतावनी, सौंपा ज्ञापन…
BREAKING: नैनीताल दुग्ध संघ के इस प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, कई कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती…
जरूरी खबरः जल्द निपटा ये काम, एक अक्टूबर से बदलने वाले है ये बड़े नियम, एक क्लिक में जानें…
Uttarakhand News: इस काम के लिए दस हजार रुपये रिश्वत ले रही थी प्रधान, रंगे हाथ गिरफ्तार…
