उत्तराखंड
Uttarakhand News: यूट्यूबर बॉबी कटारिया जेल में बंद, दून पुलिस आज कोर्ट में नहीं कर पाएगी पेश…
यूट्यूबर बॉबी कटारिया केस में बड़ा अपडेट आ रहा है। सड़क पर बैठकर शराब पीने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को पुलिस बी वारंट जारी किया है। लेकिन बॉबी कटारिया दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। जमानत के बावजूद भी वह जेल में है। ऐसे में पहले खबर थी कि बॉबी को आज उत्तराखंड पुलिस दून में कोर्ट पेश करेगी। पर ऐसा नहीं हो सकेगा।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कोर्ट ने कटारिया को जमानत दे दी है. दरअसल, कोर्ट के आदेश पर बॉबी कटारिया 27 सितंबर को दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल हुआ था। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ की थी। हालांकि जांच में सहयोग नहीं करने पर पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद कोर्ट ने उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। उसे जमानत मिल गई थी। लेकिन वह आज भी देहरादून पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाएगा।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने आज बॉबी कटारिया को बी वांरट पर देहरादून लाने में असमर्थता जताई है। देहरादून कोर्ट से B वारंट जो दिल्ली तिहाड़ जेल भेज गया था, वो कल उन्हें देर से मिला है। जिसक कारण नियमानुसार दिल्ली पुलिस ट्रेन से मुलजिम बॉबी कटारिया को देहरादून लाने में असमर्थ है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस B वारंट तामील कर बॉबी कटारिया को अपनी कस्टडी में लेकर देहरादून कोर्ट में हाजिर करेगी। जहां से आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
