उत्तराखंड
Uttarakhand News: फर्जी वेबसाइट से लोगों को लगाई 1200 करोड़ की चपत, ऐसे दिया घोटाले को अंजाम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड सहित देश के अलग अलग कोनो में फर्जी कंपनियां और वेबसाइट बनाकर आम जनता से 1200 करोड़ की चपत लगाई गई है। इस मामले में एसटीएफ व साइबर पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ये ठगी लोगों को फर्जी वेबसाइट में ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसे इन्वेस्ट कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार साइबर पुलिस टीम ने बताया कि वर्ष 2021 सितम्बर में अमित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी- डी-2, ज्वालापुर सुभाष नगर,जनपद हरिद्वार को एक साइबर ठग द्वारा व्हाट्सएप्प कर सोना, रेडवाईन व मसाले आदि चीजों की चीन से ऑनलाइन ट्रेडिंग पर पैसा इन्वेस्ट कर अधिक से अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। जिसपर पीड़ित द्वारा ठग के कहे अनुसार अलग-अलग तारीखों पर आरोपी के बताए खातों में 15 लाख रुपये ठग लिए गए थे। इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान 1200 करोड़ के घोटाला का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि 1200 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ में कई बड़े खुलासे हुए है। पुलिस ने मामले में अभी तक छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह जहां कई गुना अधिक पैसा कमाने का लालच देकर ठगी करता तो वहीं फिल्मो की स्क्रीनिंग के नाम पर करोडो रुपये क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से भारत से बाहर भेजेता था। जिसमें एक फिल्म निर्माता के शामिल होने का खुलासा हुआ।
मामले में साइबर पुलिस टीम द्वारा एक 10 हज़ार ईनामी अभियुक्त अश्वनी कुमार(36)पुत्र चंद्रमणि तिवारी मूल निवासी- ग्राम व पोस्ट भभुआ थाना भभुआ जनपद कैमूर बिहार व हाल निवासी- मकान नंबर- 2, 3फ्लोर मंगल बाजार रोड विजय विहार उत्तम नगर थाना बिंदापुर दिल्ली को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, डेबिट कार्ड व लैपटॉप बरामद किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति
राज्यसभा के माननीय उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ने मानव रचना में सरोकार की पत्रकारिता पर पुस्तक का अनावरण किया
डीएम की अध्यक्षता में कालसी ब्लाक के ग्राम उटैल-बैसोगिलानी में 15 सितंबर को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा
