उत्तराखंड
Uttarakhand News: पुलिस के जवानों को अब ऐसे मिलेगी छुट्टी, कर सकेंगे नवीन तकनीकों के कोर्स, DGP ने दिए ये बड़े निर्देश…
Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस के जवानों के लिए बड़ी खबर है। डीजीपी अशोक कुमार ने आज परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ऑपरेशनल एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छुट्टी जवानों का बेसिक अधिकार है। पुलिस के जवान अब व्हाट्सएप पर छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डीजीपी द्वारा व्हाट्सएप पर छुट्टी के लिए आवेदन करने की व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू करने हेतु समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। डीजीपी ने निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों द्वारा अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन एवं सालगिराह पर आकस्मिक अवकाश हेतु अनुरोध किया जाता है, तो उन्हें तुरंत अवकाश दिया जाए।
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अब पुलिस कर्मियों को समस्त पदोन्नति प्रशिक्षणों में सीसीटीएनएस सहित नवीन तकनीकों से सम्बन्धित कोर्सेज, सॉफ्ट स्किल्स, साइबर स्किल्स, संवेदनशीलता के मॉड्यूल तैयार कर इनका प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे पुलिस Tech savvy होगी। प्रत्येक थाने में एक एसओजी ट्रेन्ड आरक्षी की नियुक्ति की जाएगी, जो tech savvy हो surveillance savvy होगा।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस मंथन-समाधान एवं चुनौतियां के तहत आयोजित वर्टिकल इंटरैक्शन में ऑपरेशनल, प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों के कल्याण का स्तर बढ़े इसी हेतु काफी सुझाव हमें प्राप्त हुए। जिस सम्बन्ध में काफी सुझावों का संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किये गये हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें