उत्तराखंड
Uttarakhand News: शासन का बड़ा एक्शन, इस विभाग की जारी ट्रांसफर सूची पर लगी रोक…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में शासन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। राज्य कर विभाग में धारा 27 के तहत लिपिक संवर्ग समूह ग कार्मिकों की तबादला सूची स्थगित कर दी गयी। बताया जा रहा है कि राज्य कर आयुक्त डॉ.अहमद इकबाल ने तबादलों को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए। जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के राज्य कर विभाग में 18 अक्टूबर को जोनल और संभागीय कार्यालय में कार्यरत 30 कर्मचारियों का तबादला किया गया था। जिसमें प्रधान सहायक, वैयक्तिक सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायकों का तबादला किया गया। लेकिन अब राज्य कर आयुक्त डॉ.अहमद इकबाल ने तबादलों को स्थगित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि तबादलों को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए है। रिपोर्टस की माने तो चार साल से विभाग में कर्मचारियों के तबादलों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। लेकिन इस बार ऑफलाइन प्रक्रिया से कर्मचारियों के तबादले किए गए, जिसमें पात्रता के मानकों को दरकिनार किया गया है। जिसका विरोध हो रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें