उत्तराखंड
Uttarakhand News: कांग्रेस को लगा झटका, इस बड़े नेता सहित कई कार्यकर्ता BJP में शामिल…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। हरिद्वार में पंचायत चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल हुआ है। वरिष्ठ नेता हरपाल साथी सहित कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है। बीजेपी कार्यालय में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इन कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई और शुभकामनाएं भी दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार के कांग्रेस नेता हरपाल साथी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने पटका पहना कर भाजपा की सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि हरपाल साथी के साथ सौ से अधिक लोग भी भाजपा में शामिल हुए है।
बताया जा रहा है कि वहीं बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वॉइन कर चुके है। झबरेड़ा और भगवानपुर क्षेत्र से हितेश शर्मा के नेतृत्व में कई संख्या में लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसे हरिद्वार पंचायत चुनाव के समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हरिद्वार ऐसा जिला है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं। यहां राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है। बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था। अब पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
