उत्तराखंड
Uttarakhand News: विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में बड़ा अपडेट, विस अध्यक्ष सख्त, लिया ये फैसला…
Uttarakhand News: विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी सख्त है। उन्होंने मामले की कार्रवाई के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब विधानसभा से हटाए गए 228 तदर्थ कर्मचारियों के मामले में दिए गए स्थगनादेश के निर्णय को अब हाईकोर्ट की डबल बेंच में चुनौती देने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विधानसभा सचिवालय में पिछले वर्ष हुई 72 तदर्थ नियुक्तियों का मामला तूल पकड़ने के बाद वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच के लिए तीन सिंतबर को तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की थी। कई लोगों की भर्ती निरस्त की गई थी। जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। हटाए गए कर्मचारियों को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया था। जिसके बाद उनकी दूबारा नियुक्ति की खबरें आई थी। ऐसे में मामले में अब बड़ा बयान आया है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा में बैकडोर भर्तियों को लेकर कर्मचारी हाईकोर्ट से स्टे लेकर आ गए है। लेकिन किन अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने साफ कर दिया है कि वो विधिक राय लेने के बाद डबल बैंच में जा रहे है। उन्होंने साफ कहा है कि जो भी फैसला उनका था वो किसी दबाव में नहीं था और अब विधिक राय लेने के बाद वो डबल बेंच में जा रहे है। साथ ही अभी तक किसी भी कर्मचारी को जॉइनिंग नही दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
प्राणिक हीलिंग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन
