उत्तराखंड
Uttarakhand News: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नन्हीं बेटियों के सिर से उठा पिता का साया..
Uttarakhand News: हल्द्वानी से दुःखद खबर आई है। यहां बिंदुखत्ता में छुट्टी पर अपने घर आए भारतीय सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। तो वहीं जवान की दो मासूम बच्चियां अपने पिता को ढूंढ रही है। पत्नी बेसुध हो गई है। तो वहीं गांव में शोक की लहर है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 31 वर्षीय तारा सिंह कार्की पुत्र स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की निवासी रावतनगर बिंदुखत्ता निवासी भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे। वह कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर अपने घर आए थे। लेकिन इस दौरान रविवार की रात को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन में परिजन एसटीएच हल्द्वानी ले गए। जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। हाल ही जवान के पिता का भी निधन हो गया था।
बताया जा रहा है कि तारा सिंह की दो नन्हीं बेटियां हैं, जवान की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद आज सुबह चित्र शिला घाट रानीबाग में जवान का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हर आंख नम नजर आई तो वहीं जवान की पत्नी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
