उत्तराखंड
Dehradun News: ग्लोबल वार्मिंग का माॅडल रहा आकर्षण का केंद्र…
डोईवाला। देहरादून हिल्स एकेडमी बूटिक एवं रेजिडेंसियल स्कूल ने अपना 32 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, चेयरमैन संदीप पूरन सिंह, सीमा पूरन सिंह उपस्थित थे।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विद्यालय द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धि का जिक्र किया। साथ ही उपस्थित अभिभावको को अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। वित्तमंत्री ने स्टूडेंटस के द्वारा लगाई प्रदर्षनी का अवलोकन किया। अवलोकन के समय अग्रवाल स्टूडेट से विचार विमर्ष करते दिखे। इन्होने बच्चों के ग्लोबल वार्मिंग वाले माॅडल को खूब सराहा। स्टूडेंट को वनों, कृषि के महता के बारे में भी बताया। मंच से अपने उद्बोधन में उन्होंने स्कूल के 30 साल के इतिहास पर प्रकाश डाला।
स्टूडेंटस ने व्यापक रूप से सर्वे करके आंकडे माॅडल के माध्यम से प्रदर्षित किये। जिनके विषय ग्लोबल हैप्पीनेस इन्डेक्स में भारत का लचर प्रदर्शन, लेट्स मेक इंडिया हैप्पी कैपिंग , आदि थे।लेट्स मेक इंडिया हैप्पी कैपिन स्कूल की स्टूडेंट डियाचिन लाडोल द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्कूल ने अपने कैरिकुलम में हैप्पीनेस को महत्वपूर्ण रूप से जोड़ा है।
स्टूडेंट प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट हैप्पीनेस को देता है। देहरादून हिल्स एकेडमी का मुख्य सिद्वांत ऐक्सिपेरिमेंट लार्निंग है जो कि -‘‘ आओ करके सीखें ’’ के उद्देष्य को सार्थक करते हुए नजर आता है इसमें स्टूडेंट अपने आस-पास, गांव कसबों आदि में जाकर जनसाधारण की प्रतिदिन की दिनचर्या का अवलोकन कर उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करता हैं।
बरडिटर हाउस के स्टूडेट हरमनदीप कौर, छायांक और रिशभ विनोद ने एच प्लस का प्रदर्षन किया जो कि प्रसिद्ध लेखक एडवर्ड डी बोनो की पुस्तक एच प्लस से प्रेरित है। एच प्लस में होप, हेल्प, हैप्पीनेस, ह्यूमर और हेल्थ को फोकस किया गया है। आधुनिक भागदौड की जिन्दगी में इसकी महता अत्यन्त है।
इस बारे बात करते हुए इस हाउस की स्टूडेट यशस्वी पाल ने कहा कि यह अनुभव एवं उद्देष्य में लिये चुनौतीपूर्ण रहा मैं भविश्य में इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की इच्छुक हूं।
इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम जूडो कराटे के प्रदर्षनों अभिभावक एवं उपस्थित जनता को मोहित किया । जिसमें दोनों के हाउस के स्टूडेंट शामिल थे। मार्षल की महता एवं योग की महता , सुरक्षा आदि पर स्टूडेंट ने फोकस किया । बाल मन निष्चल एवं निर्मल होता है यह छोटे बच्चों के गाने एवं डांस से परिलक्षित हुआ
इस अवसर पर स्कूल के मैनेंजिग डायरेक्टर यूधिश्ठिर पूरन सिंह ने कहा कि वो स्कूल में महत्वपूर्ण रूप से हैप्पीनेस एवं एक्सपेरिमेंटल पर फोकस करते हैं और करते रहेंगे। उन्होंने टिचिंग स्टाफ एवं बच्चों की मेहनत को सराहा । मंच से अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया कि अपने बिजी शेड्यूल से स्कूल कार्यक्रम हेतु समय निकाला।कार्यक्रम के अंत में स्कूल चेयरमैन संदीप पूरन सिंह ने स्टाफ,स्टूडेंट एवं अभिभावकों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण क्षणों को साझा किया ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें