उत्तराखंड
कर्णप्रयाग महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ…
कर्णप्रयाग: डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग(चमोली) के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सोमवार को हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बी.एड. कॉलेज, जिलासु में लक्ष्य गीत के साथ हुआ। शिविर का उद्घाटन जिला एनएसएस समन्वयक जगदीश टम्टा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि जगदीश टम्टा ने राष्ट्रीय सेवा योजना को विद्यार्थियों में सेवा भाव जागृत करने वाला कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से युवा समाज सेवा से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवियों को एनएसएस के ‘नॉट मी, बट यू’ के अर्थ तथा एनएसएस बैज के रंगों के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवी अस्मिता और निधि को राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, चंडीगढ़ एवं राष्ट्रीय साहसिक शिविर, धर्मशाला में सफल प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेंद्र सिंह, विभागाध्यक्ष, बी.एड. कॉलेज ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना न केवल सामाजिक जागरूकता का मंच है, बल्कि यह युवा मन को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना से भी जोड़ता है। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. कविता पाठक ने स्वयंसेवियों को शिविर में पूर्ण मनोयोग से भाग लेने और समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा एवं डॉ. हिना नौटियाल के निर्देशन में यह विशेष शिविर 9 मार्च तक चलेगा। शिविर के दौरान बी.एड. कॉलेज परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, साथ ही गोद लिए गांव जिलासु व गिरसा में आर्थिक सर्वेक्षण व नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, स्वच्छता, साइबर क्राइम पर जनजागरूकता अभियान भी आयोजित किए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ. स्वाति सुंदरियाल, डॉ. मदन लाल शर्मा, डॉ. कीर्ति राम डंगवाल, डॉ. शालिनी सैनी, डाॅ सुरेश कोठारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राज्य के प्राकृतिक जल स्रोतों के संवर्द्धन के लिए मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश
सीएम हेल्पलाइन 1905 में समय पर समस्याओं का निवारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए – मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा शुष्क, यहां बुधवार को बारिश के आसार…
रुद्रप्रयाग में 20 मार्च को लगेगा भव्य रोजगार मेला, 250 पदों पर होगा चयन…
विदेशों में रह रहे प्रवासियों से मुख्यमंत्री ने किया ये आह्वान, इस कार्यक्रम में हुए थे शामिल
