उत्तराखंड
धराली आपदा के बाद लापता लोगों की तलाशी जारी, कई जगह चल रहा है खुदाई का काम
उत्तरकाशी के धारली में आपदा के बाद से लापता लोगों की तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जीपीआर से मिले संकेतों पर धराली में कई जगह खुदाई का काम चल रहा है 8 से 10 फीट मलबे में लोग और होटल के दबे होने की संभावना जताई जा रही है
बता दें उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीते 5 अगस्त को धराली गांव में आई आपदा के करण सब कुछ तबाह हो गया था वहीं यहां पर मलबे में 8 से 10 फीट नीचे तक होटल और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है इसकी जानकारी एनडीआरएफ की ओर से प्रयोग किए गए ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार यानी जीपीआर के माध्यम से मिली है, इसके प्रयोग से मिलने वाले तत्वों के आधार पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ धराली में मलबे के ऊपर खुदाई कर रही है.
मलबे में दबे को निकालने के प्रयास जारी
एनडीआरएफ की ओर से धराली में मलबे में दबे लोगों को ढूंढने के लिए इस रडार का प्रयोग किया जा रहा है, इस के इलेक्ट्रिकल डिटेक्टर वेब किसी भी मलबे में करीब 40 मीटर नीचे तक दबे किसी तत्व की जानकारी बता सकते है, एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आईएस धपोला ने बताया कि इसकी मदद से जो तस्वीर सामने आई है, उस से यह जानकारी मिली है कि धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्र में करीब 8 से 10 फीट नीचे होटल और लोग दबे हुए हो सकते हैं कुछ स्थानों पर जीपीआर से मिले संकेतो पर खुदाई की जा रही है.
खुदाई में दो खच्चरों और गए का शव निकला
वहीं मंगलवार को भी हुई खुदाई में दो खच्चरो और एक गाय के शव मिले हैं आपदा प्रभावित क्षेत्र को 4 सेक्टर में बाट कर मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है, इसमें दो सेक्टर में एनडीआरएफ और 2 सेक्टर में एसडीआरएफ की ओर से काम किया जा रहा है.
धराली में रेस्क्यू और खोज अभियान बुधवार को भी जारी रहा मौसम साफ होने के बाद 11 बजे हेलीकॉप्टर उड़ान भर सके धराली में संचार सेवाएं बुधवार को भी दिनभर ठप रही है इसके अलावा अब दो चिनूक और एक एम आई हेलीकॉप्टर धरासू व चिनियालीसोन में तैनात करने का फैसला लिया गया है साथ ही एक एएलएच हेलीकॉप्टर भी पहुंच गया है अब तक 1300 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा जा चुका है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
डीएम सविन बंसल ने जनता दर्शन में सुनीं 121 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर समाधान…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: डीएम सविन बंसल की पहल से रायफल क्लब फंड बना मानवता की मिसाल…
